Arshad Warsi Circuit Character: बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी अपनी कॉमिक टाइमिंग के चलते फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम बना चुके हैं. जब भी अरशद वारसी के रोल्स की बात आती है तो मुन्ना भाई एमबीबीएस के सर्किट का केरेक्टर सबसे पहले फैंस के जेहन में आता है. लेकिन क्या आपको पता है कि असल में जैसा सर्किट के कैरेक्टर को फिल्म दिखाया गया था, वो उस तरह से लिखा नहीं गया था. 


फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी ने सार्किट के कैरेक्टर को कुछ अलग ही तरीके से लिखा था. लेकिन जब ये फिल्म अरशद वारसी को ऑफर की गई थी तो इसकी स्क्रिप्ट काफी पसंद आई. लेकिन जो किरदार उन्हें ऑफर किया गया था वो उन्हें इतना पसंद नहीं आया. तब उन्होंने इसे लेकर उन्होंने राजू हिरानी से बात की. 


अरशद ने खुजली को बना दिया सर्किट


सीधी बात में अरशद वारसी ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि इस सर्किट के कैरेक्टर का असली नाम खुजरी रखा गया था और उसको बहुत खुजली होती थी. लेकिन जब एक्टर ने स्क्रिप्ट सुनी तो उन्हें सर्किट के कैरेक्टर का खयाल आया जो कि संजय दत्त के कैरेक्टर से इंस्पायर्ड था. अरशद ने बताया कि सर्किट का सारा किरदार, उसका बोलने का तरीका यहां तक स्टाइल सब उनका ही आइडिया था. वहीं फिल्म में उनके ज्यादातर सीन्स को उन्होंने खुद ही इम्प्रोवाइज किया था.


अरशद ने इस दौरान संजय दत संग अपनी कैमेस्ट्री के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग की दौरान उनकी संजय दत्त से काफी अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी. उन्होंने इस दौरान बताया कि अक्सर शूटिंग के दौरान संजय दत्त कहते थे कि डांस वाले सीन अरशद से करवा लो तो कभी अरशद और संजय दत्त आपस में ही डिस्कस करके सीन इम्प्रोवाइज कर लेते थे. 


यहां बता दें कि संजय दत्त और अरशद वारसी स्टारर मुन्ना भाई एमबीबीएस साल 2003 में रिलीज हुई थी. जिसका निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था. इसके बाद इसका सीक्वल लगे रहो मुन्ना भाई साल 2006 में आया. फिल्म में दोनों की कैमेस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. 


यह भी पढ़ें- 'मैं जल्द 'तेरे नाम' सीक्वल की स्क्रिप्ट लिखूंगा', निधन से पहले Satish Kaushik ने सलमान खान से किया था वादा