Cirkus Trailer Out: बॉलीवुड के फेमस डॉयरेक्ट रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने आज अपनी फिल्म 'सर्कस' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. जो बेहद ही धमाकेदार है. ‘सिंघम’ और ‘सूर्यवंशी’ के बाद इस फिल्म में एक बार फिर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) रोहित की हिट बड़े पर्दे पर धमाल के लिए तैयार है. फिल्म का ट्रेलर काफी ज्यादा धांसू है जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है, लेकिन ट्रेलर के आखिरी 20 सेकेंडे में फैंस को जो दिखाई दिया है. उसने सभी की फिल्म देखने की एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है.  


‘सर्कस’ में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण


दरअसल, फिल्म के ट्रेलर के साथ-साथ फैंस को एक और जबरदस्त सरप्राइज मिला है. ट्रेलर के आखिरी कुछ सेकेंड में रणवीर के साथ उनकी पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एक आइटम सॉन्ग करती नजर आई हैं. इस गाने में दीपिका एक साउथ इंडियन गर्ल बनी हुई हैं. जो पिंक कलर की आउटफिट पहने हुए है और फिल्म के गाने पर रणवीर सिंह के साथ जोरदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं. दोनों की जोड़ी को एक बार फिर साथ देखकर फैंस फिल्म के लिए और भी ज्यादा एक्साइटिड हो गए हैं और फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.  



‘सर्कस’ में नजर आएंगे ये स्टार्स


बता दें कि इस कॉमेडी फिल्म में आपको रणवीर सिंह के अलावा  पूजा हेगड़े,जैकलीन फर्नांडीज, सिद्धार्थ जाधव, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, व्रजेश हिरजी, विजय पाटकर, सुलभा आर्य, मुकेश तिवारी, अनिल चरणजीत, अश्विनी कालसेकर और मुरली शर्मा भी नजर आएंगे.   


यह भी पढ़ें- Circus Trailer Launch: 'सर्कस’ के ट्रेलर लॉन्च में रणवीर सिंह ने मचाया पूरी टीम के साथ धमाल, रेड साड़ी में जैकलीन ने लूटी महफिल