Cirkus Song : रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के जबरदस्त डांस से लगेगा 'करंट', रिलीज हुआ 'सर्कस' का पहला सॉन्ग
Current Laga Re Song: फिल्म 'सर्कस' का पहला गाना 'करंट लगा रे' रिलीज हो गया है. इस गाने में सुपरस्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी धमाल मचाती हुई दिखाई दे रही है.

Cirkus Current Laga Re Song Released: हिंदी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म 'सर्कस' का पहला गाना 'करंट लगा रे' रिलीज हो गया है. सर्कस के इस गाने में सुपरस्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी ऑन स्क्रीन धमाल मचाते हुए नजर आ रही है. हसबैंड वाइफ (रणवीर-दीपिका) की इस जोड़ी ने 'सर्कस' के इस गाने में जबरदस्त डांस से समां बांध दिया है.
'सर्कस' का पहला गाना हुआ रिलीज
कॉमेडी ड्रामा 'सर्कस' के इस 'करंट लगा रे' गाने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. बुधवार को बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने इस गाने की रिलीज डेट के बारे में जानकारी दी थी. इसके मुताबिक आज यानी गुरुवार को 'सर्कस' का 'करंट लगा रे' सॉन्ग रिलीज हो गया है. मुंबई में एक इवेंट के दौरान सर्कस के डायरेक्टर रोहित शेट्टी, एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की मौजूदगी में फिल्म के इस पहले गाने को लॉन्च किया गया है.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी ने मिलकर इस गाने में अपने जबरदस्त डांस स्टेप से आग लगा दी है. इतना ही नहीं बॉलीवुड सिंगर नक्श अजीज और ध्वनि भानुसाली ने अपनी करिश्माई आवाज से 'करंट लगा रे' को और शानदार बना दिया है. रिलीज होते ही सर्कस का ये गाना सोशल मीडिया पर छाने लगा है.
कब रिलीज होगी 'सर्कस'
डायरेक्टर रोहिट शेट्टी के डायरेक्शन में बनी कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'सर्कस' का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. बीते 2 दिसंबर को रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है. ट्रेलर को देखने के बाद 'सर्कस' के लिए फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है.
बता दें कि क्रिसमस के मौके पर 23 दिसंबर को सर्कस सिनेमाघरों में रिलीज होगी. रणवीर सिंह के साथ-साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडिस इस फिल्म में अहम रोल में मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें- Allu Arjun की 'पुष्पा' के गाने हुए यूट्यूब की मोस्ट वाच्ड लिस्ट में शामिल, नंबर वन पर रहा ये सॉन्ग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
