Cirkus Trailer Launch: रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म ‘सर्कस’ में साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में है. पिछले हफ्ते मेकर्स ने ‘सर्कस’ का  पोस्टर और मजेदार वीडियो क्लिप शेयर कर फिल्म के आर्टिस्ट्स के लुक्स की झलक शेयर की थी. जिसके बाद से ऑडियंस की फिल्म में दिलचस्पी और बढ़ गई है. वहीं आज मुंबई में सर्कस का ट्रेलर भी लॉन्च कर दिया गया है. ट्रेलर लॉन्च से पहले, सर्कस के कलाकारों ने रेड कलर के आउटफिट में पॉपुलर सॉन्ग , ईना मीना डीका को रिक्रिट भी किया.


सर्कस के दौर में ले जाता है ट्रेलर


ट्रेलर हमें सर्कस के दौर में ले जाता है. रणवीर सिंह की सर्कस में इलेक्ट्रिक मैन के तौर पर एंट्री होती है और उनके हाथों में बिजली के तारों से चिंगारियां निकलती नजर आती हैं.  इसके बाद सर्कस के एक से बढ़कर एक करतब देख खूब मजे आते हैं. रणवीर सिंह वरुण शर्मा से कहते नजर आते हैं कि समझ नहीं आता ये जो मेरे साथ होता है उसे क्या कहेंगे? इस पर वरुण शर्मा कहते हैं कुदरत का करिश्मा कहेंगे और क्या कहेंगे. फिल्म में रणवीर और पूजा हेगड़े की रोमैंटिक कैमेस्ट्री भी दमदार लग रही है वहीं कलाकारों की कॉमेडी भी हंसाते-हंसाते पेट दर्द कर देती है. इसके अलावा रणवीर सिंह के डबल रोल की वजह से बड़ी कंफ्यूजन भी होती है. यानी ट्रेलर से ये तो साबित हो गया है कि फिल्म धमाल करने वाली है.


सर्कस’ में स्टार्स की है भरमार
रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडीज के अलावा, ‘सर्कस’ की स्टारकास्ट  में सिद्धार्थ जाधव, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, व्रजेश हिरजी, विजय पाटकर, सुलभा आर्य, मुकेश तिवारी, अनिल चरणजीत, अश्विनी कालसेकर और मुरली शर्मा भी शामिल हैं.  जैकलीन द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में पूरी टीम रेड कलर के आउटफिट में नजर आ रही है और पॉपुलर स़ॉन्ग ईना मीना डीका पर थिरक रही है.  अपने कैप्शन में जैकलीन ने लिखा, "आज दोपहर 1.30 बजे ट्रेलर आउट !! पागलपन शुरू हो गया है !!


 






 ‘सर्कस’ रणवीर सिंह की रोहित शेट्टी के साथ तीसरी फिल्म है
‘सिम्बा’ और ‘सूर्यवंशी’ के बाद ‘सर्कस’ रणवीर सिंह की रोहित शेट्टी के साथ तीसरा कोलैबोरेशन है. फिल्म में रणवीर सिंह का डबल रोल है. यह गुलजार-संजीव कुमार की फिल्म ‘अंगूर’ से काफी हद तक इंस्पायर है और शेक्सपियर की कॉमेडी ऑफ एरर्स का एक एडप्टेशन भी है. यह क्रिसमस के मौके पर 23 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


]


ये भी पढ़ें: -India Lockdown Review: कोरोना के दर्द को बखूबी बयां करती है मधुर भंडारकर की ये फिल्म, फिर से याद आ जाएगा लॉकडाउन