Cirkus Twitter Review: रोहित शेट्टी की 'सर्कस' देखकर माथा पीट रही ऑडियन्स, बोले- 'पैसा करो वापस'
Cirkus Twitter Review: रोहित शेट्टी की मच अवेटेड फिल्म 'सर्कस' ऑडियंस की कसौटी पर खरी नहीं उती है. फिल्म को देखकर दर्शक माथा पीट रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स फिल्म को बोरिंग बता रहे हैं.
Cirkus Twitter Review: मसाला एंटरटेनर फिल्मों के लिए मशहूर रोहित शेट्टी ने इस बार ‘सर्कस’ से कॉमेडी का तड़का लगाया है. फिल्म में रणवीर सिंह समेत पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडिस, वरुण शर्मा, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा समेत तमाम कलाकारों की फौज भी हुई हैं. वहीं साल 2022 के आखिरी फ्राइडे पर फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है. किसी को फिल्म पसंद आ है तो कोई अपने फिल्म से बेहद निराश है और अपने पैसे वापस मांग रहा है.
सोशल मीडिया पर ‘सर्कस’ को मिला रहा मिला-जुला रिस्पॉन्स
जैसे ही सर्कस का पहला शो खत्म हुआ, सोशल मीडिया यूजर्स ने फिल्म पर अपने रिव्यू और विचार पोस्ट करना शुरू कर दिया. शेट्टी के गोलमाल यूनिवर्स की तरह, दर्शकों ने सर्कस के लिए हंसी का दंगल होने का अनुमान लगाया गया था, हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ और फिल्म ने नाम के लिए भी ऑडियंस को नहीं हंसाया. दीपिका पादुकोण और अजय देवगन के कैमियो के बावजूद फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है.
तरन आदर्श ने फिल्म को बताया आउडेटिड
क्रिटिक तरन आदर्श ने सर्कस को आउडेटिड बताया. उन्होंने रिव्यू में लिखा,” #वन वर्ड रिव्यू #Cirkus: आउटडेटेड. रेटिंग-2 स्टार, मनोरंजन और हास्य की कमी है जिसे आप एक #RohitShetty फिल्म के साथ जोड़ते हैं … कुछ मज़ेदार क्षण हैं [दूसरा भाग], लेकिन स्पार्क मिसिंग है. #CirkusReview
#OneWordReview...#Cirkus: OUTDATED.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 23, 2022
Rating: ⭐️⭐️
Lacks entertainment and humour you associate with a #RohitShetty film… Has some funny moments [second half], but the spark is missing. #CirkusReview pic.twitter.com/vDoKULUllZ
साजिद खान की फिल्म से हो रही ‘सर्कस’ की तुलना
एक यूजर ने साजिद खान की फिल्मों के साथ ‘सर्कस’ की तुलना करते हुए लिखा, “रोहित शेट्टी की फिल्म के रूप में, मैंने ईमानदारी से सोचा था कि ‘सर्कस’ बेहद मजेदार होगी लेकिन ऐसा लगा कि यह साजिद खान की फिल्म है, रोहित शेट्टी की नहीं. मुझे इसके पीछे की कहानी पसंद आई लेकिन इसने कहानी के साथ न्याय नहीं किया और रणवीर और वरुण हमेशा की तरह अमेजिंग हैं.
As a rohit shetty movie, I honestly thought Cirkus will be so much fun but it felt like it was a Sajid khan movie not rohit shetty.
— Sid 🥺 (@Sara_BiggBoss) December 22, 2022
I loved the story behind it but it did not justice the story very well and Ranveer and Varun are amazing as always 💙
#Cirkus
पैसे मांग रहे वापस
एक ने लिखा, “थिएटर से बाहर आ गया और अब मुझे अपने पैसे वापस चाहिए. रोहित शेट्टी की फिल्म में इतने बोरिंग, असहनीय, बकवास, फालतू गाने की कभी उम्मीद नहीं की थी.फिल्म की सबसे बुरी बात है रणवीर सिंह का डबल रोल उनकी आवाज बहुत इरिटेटिंग है.”
Came out of theater and now I want my money back. Never expected rohit shetty film this much boring, unbearable, bakwas, unnecessary songs.
— Sentinel (@KattarKapoor) December 23, 2022
Worst thing about the film is double role of Ranveer Singh His voice is so irritating 😖
⭐(1/5) UNBEARABLE #CirkusReview #Cirkus pic.twitter.com/08PsTwAGSp
आधी फिल्म खत्म लेकिन मेन प्लॉट कहां है
वहीं एक और ने लिखा, “आधी फिल्म पूरी हो चुकी है और फिल्म का मेन प्लॉट कहां मिलेगा. औसत कॉमेडी और@RanveerOfficial एक्सीलेंट. रोहित शेट्टी के मैजिक के लिए सेकेंड हाफ का इंतजार.”
#CirkusReview half film completed and no where to find the main plot of the film. Average comedy and @RanveerOfficial excellent. Waiting for second half for rohit shetty magical
— Sif Rizz (@Re_covering) December 22, 2022
संजीव कुमार की अंगूर से इंस्पायर है सर्कस की कहानी
'सर्कस' की स्टोरी को संजीव कुमार की फिल्म ‘अंगूर’ से इंस्पायर्ड बताया जा रहा है. हालांकि ‘अंगूर’ भी इंग्लिश बुक ‘द कॉमेडी ऑफ एरर्स’ पर बेस्ड थी. साल के आखिरी फ्राइडे को रिलीज हुई सर्कस से मेकर्स को काफी उम्मीदें थी लेंकिन ओपनिंग डे पर ही फिल्म फुस्स साबित हुई है.
यह भी पढ़ें- Debina Bonnerjee आखिर कब दूसरी बेटी का चेहरा और नाम करेंगी रिवील? एक्ट्रेस ने कही ये इमोशनल बात