The Education Of Priyanka Chopra: ग्लोबल एक्ट्रेस (Global Actress) प्रियंका चोपड़ा आए दिन अपनी मूवीज, लुक्स, फैशन को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. प्रियंका चोपड़ा की स्पाई थ्रिलर सीरीज 'सिटाडेल (Citadel)' अभी हाल ही में ओटीटी (OTT) पर रिलीज हुई है. 'सिटाडेल' में जासूस बन अपनी धमाल मचाने वाली प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने कई स्कूलो से पढ़ाई की हुई है. आइए जानते हैं प्रियंका चोपड़ा की एजुकेशन (Education) के बारे में.


लखनऊ से स्कूलिंग


प्रियंका चोपड़ा का जन्म 18 जुलाई 1982 को जमशेदपुर में हुआ. एक्ट्रेस ने देश लखनऊ (Lucknow) में मौजूद ला मार्टिनियर गर्ल्स स्कूल (La Martiniere Girls School) में पढ़ाई की है. ये स्कूल देश का माना हुआ स्कूल है.


बरेली से स्कूलिंग


लखनऊ के ला मार्टिनियर गर्ल्स स्कूल में पढ़ाई करने के अलावा बरेली (Bareilly) के सेंट मारिया गोरेट्टी कॉलेज (St. Maria Goretti College) और जॉन एफ कैनेडी हाईस्कूल इन सीडर रैपिड्स (John F. Kennedy High School in Cedar Rapids) के साथ लोवा आर्मी स्कूल (Lowa Army School) से भी पढ़ाई कर चुकी है.


हायर एजुकेशन


अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने हायर एजुकेशन के लिए मुम्बई (Mumbai) के जय हिन्द कॉलेज एंड बसंत सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (Jai Hind College and Basant Singh Institute of Science) में भी पढ़ाई की है. हालांकि प्रियंका चोपड़ा ने पूरी तरह से इस कॉलेज में पढ़ाई नहीं कर पाई.


करियर के चलते छोड़ी पढ़ाई


प्रियंका चोपड़ा अपने मॉडलिंग करियर को लेकर काफी एक्टिव थी. इसी के चलते एक्ट्रेस ने अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया. पढ़ाई छोड़ने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने अपने करियर पर सही तरीके से फोकस किया.


प्रियंका चोपड़ा का वर्कफ्रंट


प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की हाल ही में स्पाई थ्रिलर सीरीज 'सिटाडेल (Citadel)' प्राइम वीडियो (Prime Video) पर रिलीज हुई है. एक्ट्रेस की इस वेबसीरीज (Web Series) को दर्शकों (Viewers) का काफी प्यार मिल रहा है. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा अपनी आने वाली फिल्म 'लव अगेन (Love Again)' को लेकर भी बिजी चल रही है.


Bareilly Ke Bazaar: इस साल टूटेगा फ्लोर! नुसरत भरूचा का जबरदस्त डांस ट्रैक 'बरेली के बाज़ार' रिलीज़, आपने देखा क्या?