नागरिकता संशोधन कानून: प्रदर्शन कर रहे AMU छात्रों के समर्थन में आईं स्वरा भास्कर, किया ये ट्वीट
नागरिकता संशोधन कानून का पूरे देशभर में विरोध हो रहा है. अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी के छात्रों ने इस कानून का पुरजोर विरोध किया है. वहीं AMU छात्रों के इस प्रदर्शन को लेकर स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर अपना समर्थन दिया है.
नागरिकता संशोधन बिल पहले लोकसभा उसके बाद राज्यसभा से पास हो गया है. राज्यसभा से पास होने के बाद इस बिल ने नागरिकता संशोधन कानून का रूप ले लिया है. वहीं देश के कई हिस्सों में इस कानून का विरोध हो रहा है. हाल ही में अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी के छात्र इस कानून का विरोध करने के लिए सड़कों पर उतरे हैं. छात्रों ने इस नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रर्दशन भी किया. छात्रों के इस प्रदर्शन पर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपना रिएक्शन दिया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट कर छात्रों का समर्थन किया है. जिसके बाद स्वरा का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर हमेशा से ही समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय जनता के सामने रखती हैं. इस बार स्वरा ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी छात्रों का खुलकर समर्थन किया है. वहीं अपने ट्विटर हैंडल से प्रदर्शन का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी के छात्र एकजुट होकर भारतीय संविधान को बचाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं."
Students of #AMU on the streets on defence of the Indian Constitution! In solidarity! #RejectCAB #RejectNRC https://t.co/AEYiJM9lV7
— Swara Bhasker (@ReallySwara) December 14, 2019
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में अलीगढ़ जिले में तनाव की स्थिति बनी हुई है. जिसे देखते हुए शांति बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिसबल को तैनात किया गया है. साथ ही साथ इंटरनेट सेवा भी पूरी तरह बंद कर दी गई है.
Mardaani 2 Review: कैसी है Rani mukerji की फिल्म? क्यों आज के दिन से डरता है Bollywood?