नागरिकता संशोधन बिल पहले लोकसभा उसके बाद राज्यसभा से पास हो गया है. राज्यसभा से पास होने के बाद इस बिल ने नागरिकता संशोधन कानून का रूप ले लिया है. वहीं देश के कई हिस्सों में इस कानून का विरोध हो रहा है. हाल ही में अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी के छात्र इस कानून का विरोध करने के लिए सड़कों पर उतरे हैं. छात्रों ने इस नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रर्दशन भी किया. छात्रों के इस प्रदर्शन पर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपना रिएक्शन दिया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट कर छात्रों का समर्थन किया है. जिसके बाद स्वरा का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर हमेशा से ही समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय जनता के सामने रखती हैं. इस बार स्वरा ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी छात्रों का खुलकर समर्थन किया है. वहीं अपने ट्विटर हैंडल से प्रदर्शन का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी के छात्र एकजुट होकर भारतीय संविधान को बचाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं."
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में अलीगढ़ जिले में तनाव की स्थिति बनी हुई है. जिसे देखते हुए शांति बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिसबल को तैनात किया गया है. साथ ही साथ इंटरनेट सेवा भी पूरी तरह बंद कर दी गई है.
Mardaani 2 Review: कैसी है Rani mukerji की फिल्म? क्यों आज के दिन से डरता है Bollywood?