मुंबई: बीते रोज़ कोबरापोस्ट नाम की एक वेबसाइट ने बॉलीवुड और टीवी जगत के करीब 36 कलाकारों के स्टिंग का दावा किया. इस स्टिंग ऑपरेशन के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. कोबरापोस्ट ने कई नामी सितारों के वीडियो जारी किए, जिसमें वो पैसे लेकर किसी भी राजनीतिक पार्टी के प्रचार के लिए तैयार होते नज़र आ रहे हैं.


स्टिंग ऑपरेशन में बॉलीवुड की एक ज़माने की मशहूर अभिनेत्री रहीं महिमा चौधरी भी पैसे लेकर अपने सोशल मीडिया पर राजनीति पार्टियों के एजेंडे को चलाने के लिए तैयार होती नज़र आईं. इस स्टिंग ऑपरेशन का नाम ‘ऑपेशन कैरीओके’ रखा गया, जिसमें कई सितारे एक्सपोज़ होते नज़र आ रहे हैं.


स्टिंग ऑपरेशन के दौरान जब महिमा चौधरी से कहा जाता है कि उन्हें महिला केंद्रित योजनाओं का प्रचार करना होगा, तो वो तैयार होती नज़र आई हैं. इसके अलावा स्टिंग करने वाला रिपोर्टर जब उनसे कहता है कि विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरता है, जैसे पुल गिरने और कठुआ रेप जैसे मुद्दे. अभी आपने देखा होगा कि कठुआ रेप केस में विपक्ष ने क्या बनाया कि भई मोदी क्यों नहीं बोल रहे हैं. अब इस पर आपका एक ट्वीट जाएगा बिना नाम लिए कि प्राइम मिनिस्टर का रेप से क्या मतलब, क्या लेना दना.



इस पर महिमा चौधरी उनसे कहती नज़र आईं, “अच्छा मतलब सपोर्ट करना है.” इस पर रिपोर्टर कहता है कि जब वो सरकार के घेरे तो आपको बचाव करना है. जब रिपोर्टर उनसे कहता है कि बाकि दोनों में आप कंफर्टेबल हैं तो वो कहती हैं “हां, नहीं.. नहीं.. ठीक है.”


जब रिपोर्टर उनसे कहता है कि सीधी सीधी बात ये है कि हम आपके सोशल आईडेंटिटी का इस्तेमाल अपने राजनैतिक फायदे के लिए करेंगे, तो इस पर महिमा कहती हैं ‘हां.’ इस पर रिपोर्टर कहता है कि पब्लिक के दिमाग में जाएगा कि ये महिमा चौधरी बोल रही हैं. तब वो कहती हैं, “हां फिर सब लोग इसी तरह सोचना शुरू करेंगे. जैसे ब्रेन वॉश.”


इतना सब होने के बाद महिमा उनसे पैसों के ट्रांसफर को लेकर सवाल करती हैं. इस पर रिपोर्टर कहता है कि आप अपने चार्जेस बताइए. तब महिमा बोलती नज़र आईं, “बीजेपी, बीजेपी तो कुछ भी दे सकता है, वो तो एक करोड़ एक महीने में दे सकते हैं.” महिमा कहती हैं कि इतना बड़ा काम है झूठ बुलवा रहे हो, तारीफ करवा रहे हो सस्ते में?ठ”


जब रिपोर्टर उनसे एक अमाउंट के बारे में पूछता है तो महिमा कहती हैं, “1 Cr. (1 करोड़) हर महीने.” स्टिंग के दौरान महिमा ये भी कहती नज़र आईं कि सब भाग गए जिसके पास पैसा था वो पैसा लेकर भाग गए. सारी पॉलिसी गलत है. इस रिपोर्टर कहता है कि अभी आप ये सब ट्विटर पर मत करिएगा. तो वो कहत हैं, “अगर आपने ढंग का पैसा नहीं दिया तो मैं कांग्रेस की तरफ से कर दूंगी.” यही नहीं वो ये भी कहती नज़र आईं कि वो कांग्रेस को डबल बोलेंगी और फिर उनसे मोलभाव करेंगी.


(नोट: ABP न्यूज़ इस स्टिंग ऑपरेशन के दावों की सच्चाई की पुष्टि नहीं करता है. खबर में दी गई जानकारी ‘ऑपरेशन कैरीओके’ के वीडियो में दिखाई गई हैं.)