BookMyShow Filed FIR For Coldplay Tickets: 'कोल्डप्ले' के मुंबई में होने वाले कंसर्ट के टिकट ना मिल पाने की वजह से फैंस काफी निराश है. पहले बुकिंग खुलते ही साइट क्रैश हो गई थी, वहीं अब इन टिकट्स की कालाबाजारी शुरू हो गई है. 'कोल्डप्ले' के टिकट जिस साइट यानी कि बुक माय शो से बुक हो रहे थे. ऐसे में बुक माय शो ने टिकटों की कालाबाजारी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.


बुक माय शो ने फैंस को अनऑथोराइज्ड सेलर्स से टिकट खरीदने से अलर्ट रहने के लिए भी कहा है. दरअसल बुक माय शो के अलावा वियागोगो और गिग्सबर्ग जैसे अनऑथोराइज्ड सेलर्स बढ़ी हुई कीमतों पर 'कोल्डप्ले' के टिकट बेच रहे थे. इन टिकट्स की कीमत असल में 2500 से 12,500 रुपए तक है. लेकिन कुछ साइट्स असल रकम से कई ज्यादा कीमत पर इन टिकटों को बेच रहे हैं.






बुक मॉय शो ने जारी किया स्टेटमेंट
बुक माय शो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लिखा- 'बुक माय शो का किसी भी थर्ड पार्टी जैसे वियागोगो या गिग्स बर्ग से कनेक्शन नहीं है. आपको इससे भारी नुकसान और रिस्क हो सकता है. सिर्फ हमारे प्लेटफॉर्म से खरीदे गए टिकट ही वैलिड हैं.' अब 'कोल्डप्ले' के टिकट्स को लेकर हो रही कालाबाजारी के बीच बुक माय शो के इस कड़े कदम की लोग तारीफ कर रहे हैं.


अबू धाबी में 'कोल्डप्ले' के होंगे तीन शो
बता दें कि 11 जनवरी, 2025 को 'कोल्डप्ले' का कंसर्ट अबू धाबी में होने वाला है. लेकिन खबरें हैं कि इंडिया में टिकट्स बुक होने के बाद अब इंडियन फैंस अबू धाबी कंसर्ट की टिकट्स भी बुक कर रहे हैं. फैंस की बढती डिमांड को देख ब्रिटिश बैंड ने अबू धाबी में एक नहीं बल्कि 2और कंसर्ट अनाउंस कर दिए हैं. दूसरा शो 12 जनवरी को होगा और तीसरा 14 जनवरी को आयोजित किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Devara Box Office Day 1 Prediction: 'देवरा' को मिलेगी रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग, जूनियर NTR-जाह्नवी कपूर की फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन जानें