Diwali 2022: ट्रेंड में ये कलर्स...ऐश्वर्या राय से अनन्या पांडे तक दिवाली पर पहन चुकी हैं ऐसे रंग के आउटफिट्स
Trendy Colors For Diwali: दिवाली के त्योहार पर खूबसूरत दिखने की चाह है तो इसके लिए सबसे जरूरी है किसी भी लिबास का रंग. इस दिवाली ट्राई करें अपने कपड़ों के लिए ये ट्रेंडी कलर्स..
![Diwali 2022: ट्रेंड में ये कलर्स...ऐश्वर्या राय से अनन्या पांडे तक दिवाली पर पहन चुकी हैं ऐसे रंग के आउटफिट्स colors to wear this diwali 2022 aishwarya to ananya wore these trendy color before Diwali 2022: ट्रेंड में ये कलर्स...ऐश्वर्या राय से अनन्या पांडे तक दिवाली पर पहन चुकी हैं ऐसे रंग के आउटफिट्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/15/cfa332dd294a6f5e99969c568d3847a61665825437186353_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Colors To Wear In Diwali 2022: दिवाली... हर साल का मोस्ट अवेटेड रौशनी से भरा त्योहार है. चमक-दमक और खूबसूरती का ये पर्व एक बार फिर बस आने ही वाला है. लोग इसके आने से पहले तरह-तरह के पकवान बनाने और घर की साफ सफाई, सजावट की पूरी तैयारी कर लेते हैं, लेकिन आउटफिट का क्या? इसके बारे में अक्सर लोग आखिरी समय पर सोच-विचार करते हैं और तब जल्द बाजी में जहन में आइडियाज भी नहीं आते. ऐसे में साल 2022 की इस दिवाली पर आप कुछ ऐसे रंग के कपड़े ट्राई कर सकते हैं जो ट्रेंड में हैं.
पिंक
यह एक ऐसा रंग है जिसके बिना तो मानो हर त्योहार फीका है. फ्लेमिंगो पिंक हो, ब्लश पिंक, डार्क पिंक, रोज पिंक हो या लाइट पिंक.. इस रंग में आप साड़ी से लेकर लहंगा या सूट कुछ भी कैरी कर सकती हैं. उदाहरण के तौर पर अनन्या पांडे (Ananya Panday) के इस फ्लेमिंगो पिंक फ्लेयर्ड लहंगे को देख लीजिए. इसके स्कर्ट पोर्शन पर राजस्थान का मशहूर बांधनी प्रिंट बना हुआ है, जो उसे और भी खूबसूरत बना रहा है.
View this post on Instagram
सनशाइन येलो कलर
इस बार ट्रेंड में जो कलर सबसे ज्यादा नजर आ रहा है वह है- सनशाइन येलो कलर. साड़ी हो, सूट हो, लहंगा हो, अनारकली या फिर गाउन- येलो कलर की ड्रेसेज काफी ट्रेंड में हैं. वैसे भी येलो काफी ब्राइट कलर है, जिसे 'कलर ऑफ जॉय' भी कहा जाता है. इस तस्वीर में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) भी क्लासिक येलो कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं. दिवाली के मौके पर उन्होंने मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर कलेक्शन से ये साड़ी पहनी थी.
View this post on Instagram
रॉयल ब्लू
दिवाली पर पहनने के लिए रॉयल ब्लू से बेहतर कलर और क्या हो सकता है. जैसा की नाम से पता चल रहा है कि, इसके नाम में ही 'शान' है. आप चाहें तो रॉयल ब्लू कलर के सिल्क फैब्रिक की कोई साड़ी, अनारकली या फिर स्कर्ट या लॉन्ग ड्रेस ट्राई कर शाही अंदाज अपना सकते हैं. तस्वीर में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने रॉयल ब्लू कलर के लहंगे में ट्रेडिशनल लुक कैरी किया है, जो देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा है.
View this post on Instagram
वैसे इन सब के अलावा रेड, व्हाइट और पर्पल कलर भी दिवाली जैसे जगमगाते त्योहार के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित होगा.
यह भी पढ़ें- Box Office पर औंधे मुंह गिरी परिणीति चोपड़ा की Code Name Tiranga, पहले दिन कमाई बस इतने लाख
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)