Bharti Singh Son's Photo: बेटे के फर्स्ट मंथ बर्थडे पर भारती सिंह ने शेयर की ये क्यूट फोटो, गले से लगाए लाडले पर लुटा रहीं प्यार
Bharti Singh Shares Her Son Photo: कॉमेडियन भारती सिंह के बेटे गोला एक महीने के हो गए हैं. बेटे के वन मंथ बर्थडे के मौके पर भारती सिंह ने कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसे सोशल मीडिया पर प्यार मिल रहा है.
Bharti Singh Shares Photo of Her Son: कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों अपने काम के साथ-साथ मां बनने के सुख को भी पूरी तरह से इन्ज्वॉय कर रही हैं. 3 अप्रैल 2022 को भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया माता-पिता बने थे. कॉमेडियन के बेबी बॉय का वन मंथ पूरा हो गया है. हालांकि भारती ने अभी तक अपने बेटे का चेहरा रिवील नहीं किया है और फैंस बच्चे की पहली झलक देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में भारती ने अपने बेटे का वन मंथ बर्थडे सेलिब्रेट किया है.
बेटे को गले लगाए नजर आईं भारती सिंह:
3 मई को भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के लाडले बेटे 1 महीने के हो गए और इस खास मौके कॉमेडियन ने अपने बेटे की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा की है. वन मंथ बर्थडे सेलिब्रेशन की इस फोटो में उनके बेटे गोले पापा हर्ष लिंबाचिया की गोद में नजर आ रहे हैं. इस फोटो में पापा और बेटे दोनों बेहद क्यूट कर रहे हैं.
वहीं दूसरी फोटो में भारती सिंह अपने बेटे को बेहद प्यार के गले लगाई नजर आ रही हैं. भारती ने इस फोटोज को शेयर करने के साथ लिखा है, ‘'हैप्पी वन मंथ गोले.' भारती सिंह ने अपने बेटे का कोई ऑफिशियन नामकरण नहीं किया है बस बेटे वो ये प्यार से गोला बुलाते हैं.
फैंस ने पूछा कब दिखाएंगी बेटे का चेहरा:
भारती सिंह के बेटे को देखने के लिए लोग खासा उत्साहित हैं. कई बार सोशल मीडिया पर फैंस भारती से पूछ चुके हैं कि वो कब अपने बेटे का चेहरा उन्हें दिखाएंगी. भारती भी अपने फैंस से वादा कर चुकी हैं कि वो जल्द ही अपने बेटे की क्यूट फोटो शेयर करेंगी.
ये भी पढ़ें:
Ram Charan: साउथस्टार राम चरण की एक झलक पाने के लिए होटल की दीवारों पर चढ़े लोग, इंतज़ार में बरसाए फूल