जाने माने कॉमेडियन राजीव निगम का 8 नवंबर को जन्मदिन था लेकिन कल का दिन उन्हें जीवन भर का दुख दे गया. रविवार को  उनका बेटा देवराज उन्हें छोड़कर हमेशा-हमेशा के लिए चला गया. राजीव ने इस बात की जानकारी खुद फेसबुक पोस्ट के जरिए दी. उन्होंने 9 साल के बेटे के साथ अपनी फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- क्या सरप्राइज बर्थडे गिफ्ट है, मेरा बेटा देवराज आज मुझे छोड़ के चला गया. बिना बर्थडे केक काटे, पगला ऐसा कोई गिफ्ट देता है क्या?


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2018 में पहली बार राजीव के बेटे की तबियत खराब हुई थी. उनका बेटा वेंटिलेटर पर भी रहा था. देवराज दो साल पहले तब बीमार पड़ा था जब वह दोस्तों के साथ खेलकर घर लौटा था. इसके बाद वह कोमा में चले गए थे. बेटे की गिरती सेहत ने राजीव की मुश्किलें बढ़ा दी थीं.


बेटे की देखभाल के लिए राजीव निगम ने अपने करियर को भी दांव पर लगा दिया था. उस मुश्किल वक्त में राजीव निगम 'हर शाख पे उल्लू बैठा है' टीवी शो की शूटिंग कर रहे थे. रिपोर्ट्स के अनुसार बेटे के लिए वह सबकुछ छोड़कर अपने शहर आ गए थे.


अगस्त 2020 में राजीव को एक और झटका तब लगा था जब उनके पिता का देहांत हो गया था. राजीव ने बतौर स्टेंड अप कॉमेडियन अपने करियर की शुरुआत की थी. वह लाफ्टर चैलेंज 2 के रनर अप रह चुके हैं. इसके अलावा वह कॉमेडी सर्कस जुबली शो के विनर भी थे.


NCB दफ्तर पहुंचे फिल्म प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला, ड्रग्स मामले में कल पत्नी पत्नी हुई थी गिरफ्तार


बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल के घर पर NCB की रेड, ड्राइवर को हिरासत में लिया