Raju Srivastav Passes Away:  मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) का बुधवार को निधन हो गया है. राजू श्रीवास्तव के देहांत से हर कोई हताश और निराश है. हर तरफ राजू श्रीवास्तव के नाम की चर्चा हो रही है. वहीं सोशल मीडिया पर भी राजू को श्रद्धाजंलि देने वालों का तांता लगा हुआ है. कॉमेडी के साथ-साथ राजू श्रीवास्तव मिमिक्री के बादशाह थे. एक बार राजू ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और चीनी राष्ट्रपति के बीच सीमा विवाद पर हुई चर्चा का किस्सा सुनाया था.


राजू ने सुनाया एक मजेदार किस्सा


सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की मिमिक्री को कर के राजू श्रीवास्तव ने अपना काफी नाम बनाया था. खुद बिग बी राजू श्रीवास्तव की इस अदाकारी को काफी पसंद किया. इस बीच राजू श्रीवास्तव ने एक बार पीएम मोदी की भी मिमक्री की थी. दरअसल एबीपी न्यूज के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर आपको राजू श्रीवास्तव का एक वीडियो देखने को मिलेगा. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि राजू पीएम स्टाइल में मिमिक्री करते दिख रहे हैं. इस वीडियो में राजू उस किस्से का जिक्र कर रहे हैं, जब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत दौरे पर आए थे. इस दौरान पीएम मोदी और शी जिनपिंग साबरमती नदी के किनारे झूले पर नजर आए थे.


 




इस मौके को लेकर राजू अपने मजाकिया अंदाज में पीएम मोदी की मिमिक्री कर ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि- 'मिस्टर शी जिनपिंग जी आप हमें ये गांरटी दीजिए की चीन की सेनाऐं हमारे हिंदुस्तान की तरफ रुख नहीं करेंगी.' इस पर तुरंत राजू ने चीनी राष्ट्रपति की नकल उतारते हुए कहा कि-'चाइन का माल है कोई गारंटी नहीं है.


मिमिक्री के मास्टर थे राजू श्रीवास्तव


कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) को मिमिक्री का मास्टर कहा जाना गलत नहीं होगा. राजू श्रीवास्तव ने अपने करियर के दौरान महान हस्तियों के अलावा निर्जीव वस्तुओं की भी मिमिक्री की थी. जैसे पानी की टंकी, दीवाली की लाइट और भी चीजों को राजू अपने ही स्टाइल में पेश किया करते थे. लेकिन लोगों के जहन में राजू श्रीवास्तव का गजोधर भैय्या का किरदार हमेशा जिंदा रहेगा.


Raju Srivastava Death: नहीं रहे कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव, AIIMS में ली आखिरी सांस, कल दिल्ली में अंतिम संस्कार


Raju Srivastav Death News Live: राजू श्रीवास्तव के निधन से देश में शोक की लहर, फैंस सदमे में, राजनेता से फिल्मी सितारों तक ने जताया दुख