Raju Srivastava Update: राजू श्रीवास्तव के फैंस के लिए अच्छी खबर, कॉमेडियन ने खोली आंखें, पकड़ा पत्नी का हाथ!
Raju Srivastava Opened His Eyes: राजू श्रीवास्तव की हालत में सुधार दिखा. कुछ घंटे पहले खबर आई है कि राजू ने अपनी आंखें खोली और पत्नी सिखा का हाथ पकड़ा. लेकिन अभी भी वह वेटिंलेटर पर हैं.

Raju Srivastava Opened His Eyes: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को अस्पताल में भर्ती हुए अब 28 दिन हो गए हैं. हर कोई उनके लिए प्रार्थना कर रहा है. अब लग रहा है लोगों की प्रार्थना रंग ला रही है उनकी हालत में सुधार हो रहा है.
कुछ घंटे पहले खबर आई है कि राजू ने अपनी आंखें खोलीं और पत्नी शिखा का हाथ पकड़ा. बाम्बे टाइम्स से बातचीत के दौरान शिखा ने कहा कि मैं इतना ही कह सकती हूं कि उनकी हालत अब स्थिर है. लेकिन अब भी वह वेटिंलेटर पर हैं. मेडिकल टीम अपना बेस्ट दे रही है बस हमें आपकी प्रार्थनाओं की जरूरत है वह जल्दी रिकवर हो जाएंगे और हमारे साथ होंगे.
सिर्फ पत्नी को है मिलने की इजाजत
बता दें कि हार्ट अटैक के बाद पिछले महीने 10 तारीख को राजू श्रीवास्तव को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. तब से राजू वेटिंलेटर पर हैं. अब भी उन्हें इन्फेक्शन का खतरा बना हुआ है, ऐसे में सिर्फ पत्नी सिखा को बड़ी सावधानी के साथ उनसे मिलने दिया जा रहा है.
अफवाहों पर ध्यान न देने की गुजारिश
राजू के परिवार ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर भरोसा न करें. राजू के परिवार के एक करीबी मित्र ने बताया कि वह अब भी वेंटिलेटर पर हैं. उन्हें कभी वेंटिलेटर से नहीं हटाया गया. उनके हालात स्थिर है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही वह ठीक हो जाएंगे. राजू जी एक फाइटर हैं और वह इस स्थिति से भी लड़ेंगे और बेहतर हो जाएंगे.
राजू श्रीवास्तव ने घर-घर में बनाई पहचान
स्टैंड अप कॉमेडी 'द ग्रेट लाफ्टर चैलेंज' के पहले सीजन से राजू श्रीवास्तव ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई और लोकप्रिय हो गए. इसके बाद उन्होंने 'बाजीगर, मैंने प्यार किया, आदमी अट्ठनी खर्चा रुपैया, और बांबे टू गोवा' जैसी कई फिल्में ही. आखिर बार उन्हें 'द इंडियन लाफ्टर चैम्पियन' में देखा गया था.
ये भी पढ़ें-
Watch: अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म 'गुडबाय' का मजेदार अंदाज में किया प्रमोशन, बताया कब आएगा ट्रेलर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

