सुनील पाल की किडनैपिंग मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, फिरौती में इस्तेमाल हुआ फोन और स्कॉर्पियो की बरामद
Sunil Pal Kidnapping Case: कॉमेडियन सुनील पाल की किडनैपिंग और फिरौती से जुड़े मामले में बड़ी अपडेट सामने आई है. पुलिस ने कॉमेडियन की किडनैपिंग में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो कार को बरामद कर लिया है.
Sunil Pal Kidnapping Case: कॉमेडियन सुनील पाल की किडनैपिंग और फिरौती से जुड़े मामले में बड़ी अपडेट सामने आई है. पुलिस ने कॉमेडियन की किडनैपिंग में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो कार को बरामद कर लिया है. इस कार की नंबर प्लेट हटाकर इस्तेमाल में लाया गया था. इसके अलावा, पुलिस ने फिरौती में लिए गए 2.25 लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं. साथ ही, फिरौती के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल भी बरामद कर लिए हैं. पुलिस की आरोपियों के साथ मुठभेड़ हुई है. पुलिस अब इस गैंग के सरगना लवी पाल की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.
आरोपी से पुलिस ने बरामद की स्कॉर्पियो और फोन
इसकी जानकारी देते हुए मेरठ के एसएसपी विपिन टाडा ने बताया कि, 'उन्होंने अर्जुन कर्णवाल को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास से उन्हें वारदात में यूज की गई स्कॉर्पियो और नगदी बरामद हुई है. वहीं जब उसे गिरफ्तारी के बाद मेडिकल चेकप कराने के लिए ले जाया जा रहा था. तो उसने भागने की कोशिश की. इस दौरान अर्जुन कर्णवाल ने पुलिस की गन छीन कर फायरिंग भी की. वहीं जवाबी फायरिंग में अर्जुन को गोली लग गई.'
लवी पाल के लिए दबिशें जारी
एसएसपी ने ये भी बताया कि, 'पुलिस ने स्कॉर्पियो और फोन के साथ-साथ वसूली गई फिरौती से 2.25 लाख रुपए भी बरामद किए हैं. इसके साथ ही इस गैंग के सरगना लवी पाल की गिरफ्तारी के लिए दबिशें जारी है.' वहीं अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद उसकी मां पायल कर्णवाल उससे मिलने पहुंची. जिन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 'उनके बेटे का इस मामले से कोई लेना देना नहीं है. वो लवी की वजह से फंस गया है. वो एक पढ़ा लिखा लड़का है और बहुत शरीफ है. उसे बस फंसाया जा रहा है.'
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल बॉलीवुड के फेमस कॉमेडियन सुनील पाल कुछ वक्त पहले लापता हो गए थे. इसकी जानकारी कॉमेडियन की पत्नी ने सांताक्रुज पुलिस स्टेशन पहुंची थीं. शिकायत दर्द होने के बाद पुलिस हरकत में आई और कॉमेडियन को बरामद कर लिया. बता दें कि सुनील पाल कॉमेडी शोज के अलावा कई फिल्मों में भी काम कर चुक हैं.
और पढ़ें: Year Ender 2024: सलमान, शाहरुख खान या आमिर नहीं ये साल रहा इस खान के नाम