वीर दास के टॉयलेट में मिला सांप...कॉमेडियन ने शेयर किया डरावना वीडियो, बोले - ‘अब दोबारा बाथरूम नहीं जाऊंगा’
Vir Das Bathroom Video: अक्सर अपने बयानों और बेहतरीन कॉमेडी के लिए चर्चा में रहने वाले वीर दास ने अपने बाथरूम से एक बेहद चौंकाने वाला वीडियो शेयर किया. जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
![वीर दास के टॉयलेट में मिला सांप...कॉमेडियन ने शेयर किया डरावना वीडियो, बोले - ‘अब दोबारा बाथरूम नहीं जाऊंगा’ Comedian Vir Das shared video of snake in his bathroom viral on social media वीर दास के टॉयलेट में मिला सांप...कॉमेडियन ने शेयर किया डरावना वीडियो, बोले - ‘अब दोबारा बाथरूम नहीं जाऊंगा’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/10/4616bf71746fda39509a84e875fef4391712756105504276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vir Das Viral Bathroom Video: स्टैंड-अप कॉमेडीयन और एक्टर वीर दास (Vir Das) इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. इसी बीच एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है. जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है. दरअसल एक्टर के बाथरूम में एक सांप घुस आया था. जिसकी झलक अब उन्होंने अपने फैंस को भी दिखाई है.
वीर दास के बाथरूम में घुसा सांप
वीर दास ने ये वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि जब वो बाथरूम में गए तो उन्होंने छत से एक सांप गिरता हुआ देखा. वीर ने कहा कि, "रात में जब में वॉशरूम गया तो अचानक एक सांप छत से गिरकर सीधे फ्लश हैंडल के पास पानी की टंकी पर गिर गया. जिसे देखकर मैं इतना डर गया कि अब कभी भी दोबारा बाथरूम करने नहीं जाऊंगा...''
At an eco resort for the night because we’re shooting nearby. Needed to take a piss. Opened up the bathroom door, stood over the pot, junk out, and before I began…a snake fell from the ceiling directly on to the water tank near the flush handle. Yup. Never peeing again 👍 pic.twitter.com/OnqX05HJPj
— Vir Das (@thevirdas) April 10, 2024
वीर के वीडियो पर फैंस ने दिए ऐसे-ऐसे रिएक्शन
वीर दास की इस वीडियो पर अब उनके फैंस अलग-अलग तरह का रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "इसलिए मुझे ऐसी इको जगहों से नफरत है. जोंक, कीड़े, सांप, चमगादड़..ओह" वहीं दूसरी ने लिखा, "हां कभी किसी इको-रिसॉर्ट में नहीं जाऊंगा.." तीसरे ने कहा, "उम्मीद है आप ठीक हैं क्योंकि इसे पढ़ने के बाद मैं सदमे में हूं.." इसके अलावा एक फैन ने लिखा, "मुझे लगता है कि आप चैंबर ऑफ सीक्रेट्स के एंट्री गेट पर खड़े हैं..."
इन फिल्मों में काम कर चुके हैं वीर दास
वीर दास एक बेहतरीन कॉमेडीयन होने के साथ एक्टर भी हैं. उन्होंने अभी तक ‘नमस्ते लंदन’, ‘बदमाश कंपनी’, ‘गो गोवा गॉन’, ‘शादी के साइड इफेक्ट्स’, ‘लव आज कल’ और ‘शिवाय’ जैसी कई बिग बजट की फिल्मों में काम किया है. आखिरी बार उन्हें ‘द बबल’ में देखा गया था. जो 2022 में रिलीज़ हुई थी. खबरों के अनुसार अब वीर अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ‘कॉल मी’ बे का भी हिस्सा होंगे.
View this post on Instagram
बता दें कि कॉमेडी और एक्टिंग में कमाल दिखाने के लिए अलावा वीर एक बड़ा अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं. कॉमेडियन ने 20 नवंबर को न्यूयॉर्क में आयोजित 51वें अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्ड्स 2023 में अपने नेटफ्लिक्स शो 'वीर दास लैंडिंग' के लिए बेस्ट कॉमेडी सीरीज के लिए इंटरनेशल एमी अवॉर्ड जीता था. जिसके बाद वो काफी दिनों तक चर्चा में रहे थे. उन्होंने अवॉर्ड के साथ अपनी तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.
वीर दास सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग रखते हैं. उनको इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)