कॉमेडी के बादशाह यानी कपिल शर्मा का जिक्र हो तो उनसे जुड़ी नई खबर सामने आने की अटकलें लगने लगती हैं. अब उनके फैंस को बड़ी खुशखबरी मिली है. दरअसल, वह जल्द ही राज शांडिल्य की नई फिल्म में नजर आएंगे. राज शांडिल्य वही डायरेक्टर हैं, जिन्होंने आयुष्मान खुराना स्टारर ड्रीमगर्ल बनाई थी.


बड़े पर्दे पर फिर दिखेंगे कपिल


द कपिल शर्मा शो से घर-घर में मुस्कान लाने की वजह बनने वाले कपिल शर्मा एक्टिंग की दुनिया में भी अपना जलवा दिखा चुके हैं. उन्होंने फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई. अब कपिल शर्मा एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने की तैयारी कर रहे हैं.


कपिल के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट


बता दें कि कपिल के हाथ बड़ा प्रोजेक्ट लगा है. खबर सामने आ रही है कि वह जल्द ही ड्रीमगर्ल डायरेक्टर राज शांडिल्य की नई फिल्म में नजर आएंगे. इस मामले में राज शांडिल्य का बयान भी सामने आ चुका है.


राज शांडिल्य ने कही यह बात


एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट को डायरेक्टर राज शांडिल्य ने इंटरव्यू दिया. उन्होंने कहा कि इस फिल्म को लेकर चर्चा चल रही है. हम कुछ ऐसा करना चाहते हैं, जो कि पहले कभी ना हुआ हो. यह जरूर तय है कि हम एक साथ फिल्म जरूर करेंगे. इस फिल्म को भूषण कुमार प्रॉड्यूस करेंगे. इस मामले को लेकर हमारी बातचीत जारी है.


पहले भी साथ काम कर चुके हैं राज और कपिल


जानकारी के मुताबिक, राज शांडिल्य पहले भी कपिल शर्मा के साथ कॉमेडी सर्कस में काम कर चुके हैं. राज ने बताया कि हम लोग एक-दूसरे के संपर्क में है. हम बेहद यूनीक कहानी लाना चाहते हैं, जिसके चलते चर्चा चल रही है. रोजाना नए नए आइडिया पर बातचीत हो रही है.


ज्विगाटो में भी दिखे कपिल


गौरतलब है कि कपिल शर्मा हाल ही में फिल्म ज्विगाटो में नजर आए. यह फिल्म इंटरनेशनल लेवल के कई प्लेटफॉर्म्स पर दिखाई जा चुकी है, जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है. हालांकि, यह फिल्म अभी भारत में रिलीज नहीं हुई है, लेकिन कपिल की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई है. यह फिल्म नंदिता दास ने डायरेक्ट की है.