दीपिका के नक्शे कदम पर चलते हुए अब प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास भी दो अलग- अलग रिवाजों से शादी करने जा रहे हैं. दीपिका ने कोंकणी और सिंधि रिवाजों के अनुसार शादी की थी तो वहीं प्रियंका कैथोलिक और हिंदू रिवाजों के मुताबिक शादी करेंगी.
अब अगर तीनों की शादी के कॉमन फैक्टर की बात करें तो ये तो हम सब जानते हैं कि तीनों ही एक्ट्रेसेस ने डेस्टिनेशन वेडिंग की है. साथ ही तीनों ने अपनी शादी से मीडिया को दूर भी रखा, लेकिन इसके अलावा भी एक बेहद खास चीज है जो इन तीनों की शादी में कॉमन है.
इन तीनों ही स्टार्स की शादी को कवर करने के लिए जिन फोटोग्राफर्स को हायर किया गया है दरअसल वो एक ही है. जी हां, इन तीनों की ही शादी में फोटोग्राफर्स की जिस टीम को हायर किया गया है वो एक ही है. हाल ही में प्रियंका की शादी को कवर करने जोधपुर पहुंचे फोटोग्राफर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में अपना अनुभव भी साझा किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि वो पिछले 8 सालों से शादियों में बतौर फोटोग्राफर काम कर रहे हैं. लेकिन उन्होंने अभी तक इतनी भव्य शादी नहीं देखी थी.
आज प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की कैथोलिक रीति रिवाज से शादी होगी. प्रियंका अपनी इस शादी के लिए खास सफेद रंग के गाउन में पहुंचेंगी.
वहीं, निक भी फॉर्मल्स में नजर आएंगे. वेस्टर्न वेडिंग में प्रियंका सफेद रंग के खूबसूरत गाउन में बारदारी लॉन में रैंप वॉक करेंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की शादी के बाद एक छोटा सा ब्रेक होगा जिसमें प्रियंका और निक के परिवार के लोग छोटी छोटी स्पीच देंगे. इसके बाद रात 9 बजे से 11 बजे तक सिंगर मानसी स्कॉट लाइव परफॉर्म करेंगी.
इसके बाद कल यानी रविवार को निक और जोनास हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार एक दूसरे संग सात फेरे लेंगे. इस शादी में प्रियंका लाल रंग का लहंगा पहने वाली हैं.