देश में पिछले दिनों राजस्थान, मध्य प्रदेश और झारखंड समेत कई जगहों पर सांप्रदायिक हिंसा हुई. हालिया घटना देश की राजधानी दिल्ली में घटी जहां जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान दो समुदाय आमने-सामने आ गए और जमकर हिंसा हुई. इस तनाव भरे माहौल के बीच अब लेजेंड्री एक्टर दिलीप कुमार का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसे खूब पंसद किया जा रहा है.


वीडियो कई साल पुराना है. दिलीप कुमार वीडियो में कहते दिखाई दे रहे हैं, "भगवान कहता है कि अगर तुमने मेरे बनाए किसी व्यक्ति से अच्छे से बात भी की तो मैं तुम्हारा कर्ज़दार हो जाउंगा. ये कौन सा, कहां का धर्म हुआ कि हम बोले की लगाओ आग और छेड़ो इस तरह के अफसाने और कहानियां और जमा करो लोगों को...देशद्रोही नहीं कह सकते, हम तो कहते हैं कि ये इंसानियत को बर्बरियत और दरिंदगी में बदलने की कोशिशें हैं."


 






दिलीप कुमार आगे कहते हैं, "ये मुल्क के, हमारी तहजीब के और हमारे मुस्तकबिल के लिए और हमारे आने वाले दौर के लिए ये तबाही की निशानियां हैं. और ये लोग जो हैं ये उस तबाही की बिनाह डाल रहे हैं. कई मुल्क ऐसे हैं तारीख (इतिहास) में, आपने देखा होगा कि उनको बर्बाद करने के लिए, वो चाहे यूनान में हो मिस्र में हो, चाइना में हो, बाहर से कोई ताकत नहीं आई थी. अंदरुनी तौर से... वहां के रहने वालों ने उसको इस तरह से इंजीनयर की कि उसको तबाह और बर्बाद कर दिया."


दिलीप कुमार कहते हैं, "क्या आने वाली नस्लें जो हैं उनके लिए हम इसी तरह की एक आसार-ए-कदीमा इस हिंदुस्तान को बना देंगे. अपने बच्चों को विरसे में क्या देकर जाएंगे. ये सोचना चाहिए. आपको और हमको सोचना चाहिए. हम चाहते हैं उनको एक अच्छा भविष्य देकर जाएं. इस दौर में." 


सामंथा से तलाक के महज कुछ ही महीनों बाद क्या दोबारा शादी करने वाले हैं नागा चैतन्य, ऐसी है तैयारी !


दिव्यांश-मनुराज के हाथ लगी इंडियाज गॉट टैलेंट की ट्रॉफी, इनाम में मिले लाखों रुपये और कार