तीन अंडों के लिए शेखर रवजियानी से होटल ने वसूले 1672 रुपये, संगीतकार ने शेयर किया बिल
इससे पहले अभिनेता राहुल बोस का साथ भी ऐसा ही वाकया पेश आया था. उन्हें कुछ महीने पहले चंडीगढ़ के एक होटल में दो केलों के लिए 442 रुपये चुकाने पड़े थे.
अहमदाबाद: संगीत की दुनिया की मशहूर जोड़ी ‘विशाल और शेखर’ में से शेखर रवजियानी ने शुक्रवार को दावा किया कि अहमदाबाद शहर के एक लग्जरी होटल ने तीन उबले अंडों के लिए 1672 रुपये का बिल बनाया जो कि बहुत अधिक है.
रवजियानी ने ट्वीट किया, ‘‘तीन उबले अंडों के लिए 1672 रुपये?? यह महंगा भोजन था. है.’’ उन्होंने साथ ही 14 नवम्बर को जारी बिल की एक तस्वीर भी शेयर की.
Rs. 1672 for 3 egg whites??? That was an Eggxorbitant meal 🤯 pic.twitter.com/YJwHlBVoiR
— Shekhar Ravjianii (@ShekharRavjiani) November 14, 2019
इसने कई ट्विटर यूजर्स को अभिनेता राहुल बोस के इसी तरह के विरोध की याद दिला दी, जिन्हें कुछ महीने पहले चंडीगढ़ के एक होटल में दो केलों के लिए 442 रुपये चुकाने पड़े थे.
Shashi Tharoor Stand Up Comedy Review: 24 घंटे की तैयारी में शशि थरूर ने दी काबिल-ए-तारीफ परफॉर्मेंस
बिल के अनुसार तीन उबले अंडों की कीमत 1350 रुपये, सर्विस चार्ज 67.50 रुपये और राज्य जीएसटी 127.58 रुपये और केंद्रीय जीएसटी 127.58 रुपये है. इसके जवाब में एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, ‘‘ऐसा लगता है कि मुर्गी को उस होटल से केला खिलाया गया जहां राहुल बोस रुके थे.’’
लगातार हो रहा है लता मंगेशकर की स्थिति में सुधार, 6 डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी में
कुछ टिप्पणी करने वालों ने होटल का यह कहते हुए बचाव किया कि उपभोक्ता भोजन की बजाय माहौल और सेवा के लिए भुगतान करते हैं. वहीं कुछ ने कहा कि रवजियानी यदि पैसे बचाना चाहते हैं तो उन्हें रेहड़ी पटरीवालों को बढ़ावा देना चाहिए.