गुलशन कुमार की बायोपिक में नज़र आएंगे आमिर खान, निर्देशक पर #Metoo के आरोपों के बाद प्रोजेक्ट से हुए थे अलग
आमिर खान ने कहा कि जब अक्षय कुमार, वरुण धवन और कपिल शर्मा ने इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया तब जाकर उन्होंने इसमें काम करने के लिए हामी भरी.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान गुलशान कुमार की बायोपिक 'मोगल' को प्रोड्यूस करने के साथ-साथ इसमें मुख्य भूमिका निभाने को भी तैयार हो गए हैं. आमिर ने पिछले साल फिल्म के निर्देशक सुभाष कपूर पर 'मीटू' कैम्पेन के दौरान सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगने के बाद खुद को इस प्रोजेक्ट से अलग कर लिया था, लेकिन अब वो एक बार फिर इस फिल्म का हिस्सा बन गए हैं.
आमिर खान ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान कहा, "अगर आपको याद हो, पिछले साल अक्टूबर में मैंने एक ट्वीट किया था कि मैं अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं हूं, लेकिन अब मैंने फैसला कर लिया है कि मैं इसका हिस्सा बनूंगा. इसलिए मैं इस फिल्म से दोबारा जुड़ गया हूं."
आमिर ने निर्देशक सुभाष कपूर पर मीटू के आरोप लगने के बाद खुद को फिल्म से अलग किया था, लेकिन अब वो इसका हिस्सा बन गए हैं. जब उनसे मीटू के समर्थन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "बिल्कुल मैं मीटू अभियान का पूरी तरह समर्थन करता हूं." आमिर ने सुभाष कपूर पर लगे आरोपों पर कहा कि उनका मामला वर्क प्लेस का मामला नहीं है. इसलिए आईसीसी (इंटरनल कंप्लेंट कमिटी) में उसकी जांच नहीं हो सकती.
— Aamir Khan (@aamir_khan) October 10, 2018
आमिर खान ने ये भी बताया कि पहले वो फिल्म में अभिनय करने के लिए तैयार नहीं थे. उन्होंने कहा कि जब अक्षय कुमार, वरुण धवन और कपिल शर्मा ने इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया तब जाकर उन्होंने इसमें काम करने के लिए हामी भरी. उन्होंने ये भी बताया कि वो फिलहाल 'लाल सिंह चड्ढा' की तैयारियों में लगे हैं. 'मोगल' पर इस फिल्म के बाद काम शुरू करेंगे.
सालों बाद एक दूसरे से गले मिलते नज़र आए अभिषेक बच्चन और विवेक ओबेरॉय, ऐसा था नज़ारा