फिल्म 'सैल्यूट' में अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की कहानी को पर्दे पर जीवंत करेंगे आमिर खान
![फिल्म 'सैल्यूट' में अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की कहानी को पर्दे पर जीवंत करेंगे आमिर खान Confirmed Aamir Khan To Star In Astronaut Rakesh Sharma Biopic फिल्म 'सैल्यूट' में अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की कहानी को पर्दे पर जीवंत करेंगे आमिर खान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/06/11101154/442677.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान की अगली फिल्म का ऐलान हो गया है. 'दंगल' की धमाकेदार सफलता के बाद आमिर एक बार फिर बायोपिक में नज़र आने वाले हैं. ये फिल्म भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के ऊपर बन रही है जिसका नाम 'सैल्यूट' है. इस फिल्म में आमिर खान पर्दे पर राकेश शर्मा की कहानी को जीवंत करते नज़र आएंगे.
इस फिल्म के लिए आमिर खान ने सिद्धार्थ रॉय कपूर और रॉनी स्क्रूवाला से मुलाकात की. फिल्म के प्रचारक ने कहा, "यह फिल्म एकेपी, आरएसवीपी और रॉय कपूर फिलम्स के बैनर तले आमिर, स्क्रूवाला और कपूर संयुक्त रूप से बनाएंगे."
यह फिल्म महेश मथाई द्वारा निर्मित होगी. आमिर 'रंग दे बसंती', 'देली बेली', 'पीके' और 'दंगल' जैसी फिल्मों के निर्माता भी रह चुके हैं.
आपको बता दें कि फिलहाल आमिर खान फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसमें अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में हैं. डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य की इस फिल्म की शूटिंग इस महीने के मध्य से माल्टा में शुरू होगी. (Input IANS)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)