CONFIRMED! 'साहो' में एक बार फिर अनुष्का शेट्टी से रोमांस करते दिखेंगे प्रभास
नई दिल्ली: अब एक फिर पर्दे पर 'बाहुबली 2' की सुपरहिट जोड़ी साथ नज़र आेने वाली है. जी हां, फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि प्रभास की फिल्म साहों में अनुष्का शेट्टी का नाम कंफर्म हो गया है. पहले ऐसी खबरें थीं कि इस फिल्म में प्रभाष के अपोजिट कैटरीना कैफ नज़र आएंगी. लेकिन अब कैटरीना का पत्ता कट गया है और अनुष्का शेट्टी के साथ इस फिल्म में प्रभास फिर रोमांस करते नज़र आएंगे.
नई फिल्म के लिए क्लीन शेव हुए 'बाहुबली' प्रभास, इस लुक ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, यहां देखें
आपको बता दें कि बाहुबली 2 में प्रभास और अनुष्का की जोड़ी को खूब पसंद किया गया और सराहा भी गया. यही वजह से है कि साहो के मेकर्स इस जोड़ी को फिर से पर्दे पर भूनाना चाहते हैं.
‘बाहुबली 2’ के रिलीज के साथ 'साहो' फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था. ‘साहो’ का बजट 150 करोड़ का है जो कि हिंदी, तेलुगू, मलयालम और तमिल में रिलीज होगी. इस फिल्म का हिंदी टीजर भी खूब देखा जा रहा है.
मारधाड़ से भरपूर इस फिल्म का निर्देशन सुजीत कर रहे हैं जबकि फिल्म का निर्माण यूवी क्रिएशन्स की ओर से किया जा रहा है. इस फिल्म में संगीत शंकर-एहसान-लॉय देंगे. सुजीत ने कुछ दिनों पहले ही कहा था कि फिल्म के बजट का अधिकांश हिस्सा मारधाड़ वाले दृश्यों पर खर्च किया जाएगा.प्रभास फिल्म ‘साहो’ में एक अलग तरह की भूमिका होगी. बता दें कि बाहुबली को पूरा करने में प्रभास ने करीब पांच साल लगाए हैं. अब प्रभास का कहना है कि उनकी प्राथमिकता दो तेलुगू फिल्मों को करना है जिसमें से एक ‘साहो’ है.
इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा अब तक नहीं की गई है लेकिन इतना बताया गया है कि ये फिल्म 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.