कुछ समय पहले फातिम ने इस फिल्म के लिए लुक टेस्ट दिया था जिसकी तस्वीरें हमने आपको दिखाई थीं. इस तस्वीर में फातिमा ब्लैक ड्रेस में एक योद्धा की तरह नज़र आ रही थीं.
आपको बता दें कि फातिमा ने ‘दंगल’ में गीता फोगाट का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके काम की खूब तारीफ हुई थी. आमिर खान भी कई दफा उनकी एक्टिंग की तारीफ करते हुए नजर आ चुके हैं.
दिलचस्प ये भी है कि आमिर खान कभी भी अभिनेत्रियों को अपनी फिल्म में रिपीट नहीं करते हैं. लेकिन अब आमिर ने अपना ये पुराना ट्रेंड तोड़ दिया है और अब एक बार फिर आमिर और फातिमा पर्दे पर साथ नज़र आएँगे. इस फिल्म की शूटिंग एक जून से शुरू होगी.
‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में आमिर खान के अलावा अमिताभ बच्चन और जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगे. यह फिल्म विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित है, जिन्हें ‘धूम’ फ्रेंचाइजी के लिए जाना जाता है. ये फिल्म 2018 में दिवाली पर रिलीज होगी. यशराज की इस फिल्म में पहली बार आमिर और अमिताभ एक साथ नज़र आएंगे.