पहले ऐसी खबरें थीं कि इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान नजर आएंगी. लेकिन कल सोशल मीडिया पर जैसे ही एक्सेल इंटरटेनमेंट ने आलिया और रनवीर के नाम का ऐलान वैसे ही सारा के नाम की अटकलें खत्म हो गईं.
आपको बता दें फिल्म गुल्ली बॉय रीयल लाइफ पर आधारित है. फिल्म की कहानी मुंबई के गली मोहल्ले के रैपर की कहानी है. रनवीर सिंह ने भी इस बारे में ट्वीट किया है और आलिया की जमकर तारीफ की है.
इस वीडियो को देखने के बाद आलिया ने भी जवाब देते हुए लिखा है कि हर कोई रनवीर सिंह को बहुत प्यार करता है.
ये जोड़ी सिनेमाघरों में पर्दे पर पहली बार साथ नजर आने वाली है. इससे पहले हम इन दोनों को एक एड में साथ देख चुके हैं.
आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया के प्रमोशन में व्यस्त हैं. रनवीर सिंह पिछले साल फिल्म बेफिक्रे में नजर आए थे लेकिन ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.