इंदौर: इमरजेंसी के बैकग्राउंड पर बनी फिल्म 'इंदु सरकार' शुक्रवार को सिनेमा घरों में रिलीज कर दी गई है. इस फिल्म को लेकर कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्तओं में शुक्रवार को इंदौर के एक सिनेमाघर के सामने तकरार हो गई. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर इन्हें खदेड़ा.


भंवरकुआं पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार ही परदे पर उतरी ‘इंदु सरकार’ के खिलाफ सपना-संगीता सिनेमाघर में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के करीब 20 कार्यकर्ताओं और बीजेपी के इतने ही लोगों के बीच तीखी नारेबाजी हुई. पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों दलों के उग्र कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के आसार बनते देख उन्हें हल्का बल प्रयोग कर सिनेमाघर से खदेड़ दिया गया.


‘इंदु सरकार’ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि इस फिल्म में इंदिरा गांधी और संजय गांधी जैसे दिखने वाले पात्रों का चयन जान-बूझकर किया गया है ताकि आम लोगों में कांग्रेस की छवि खराब की जा सके. उधर, बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस फिल्म ‘इंदु सरकार’ का विरोध कर अभिव्यक्ति की आजादी को दबाने की कोशिश कर रही है.