प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने जोधपुर में शादी की. इस शादी को ग्रैंड लेवल पर किया गया. चाहे मेहमानों का स्वागत हो या फिर शादी की सजावट निक और प्रियंका ने हर स्तर पर अपनी शादी को खास बनाने की कोशिश की. लेकिन प्रियंका की ये ग्रेंड वेडिंग अब जरा विवादों में घिरती नजर आ रही है.


प्रियंका से शादी करने के लिए दूल्हे राजा निक जोनास किसी लग्जरी गाड़ी में नहीं बल्कि घोड़े की सवारी करके पहुंचे. अब इसी मामले को लेकर पेटा इंडिया (People for the Ethical Treatment of Animals) ने अपना विरोध जाहिर किया है.

पेटा ने ट्वीट करते हुए लिखा, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास, शादियों के लिए घोड़ों को किस तरह चेन और चाबुक से कंट्रोल किया जाता है. उन्हें चुभने वाली चीजों से कंट्रोल किया जाता है. इन दिनों लोग शादियों में घोड़ों पर सवारी करने से इंकार कर रहे हैं. आपको शादी के लिए शुभकामनाएं. लेकिन, अफसोस जानवरों के लिए ये बहुत खुशी का दिन नहीं था.


हालांकि पेटा के इस ट्वीट पर प्रियंका और निक की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है. इससे पहले भी प्रियंका चोपड़ा अपनी शादी में पटाखे चलाने को लेकर ट्रोल हो गईं थी. दरअसल, प्रियंका ने 1 दिसंबर को निक जोनास संग कैथोलिक रस्मों के अनुसार शादी की थी. इनकी शादी के बाद जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में जोरदार आतिशबाजी की गई. इस दौरान का वीडियो सामने आया था.

इस दौरान प्रियंका की दो वीडियो वायरल हो रही हैं एक वीडियो में प्रियंका फैंस से पटाखे न जलाने की अपील करती दिख रही हैं तो वहीं दूसरी वीडियो में प्रियंका की शादी की खुशी में हो रही आतिशबाजी नजर आ रही है.


आपको बता दें कि प्रियंका और निक ने 1 दिसंबर को ईसाई और 2 दिसंबर को हिंदू मान्यताओं के मुताबिक शादी की. अभी तक शादी की तस्वीरें तो सामने नहीं आई हैं लेकिन मेहंदी और संगीत सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो खुद इस जोड़ी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया.



ये भी पढ़ें:

जोधपुर में निक जोनास संग शादी के बाद आज दिल्ली में ग्रैंड रिसेप्शन देंगी प्रियंका चोपड़ा 

हाथों में चूड़ा, मांग में सिंदूर भरकर पति निक के साथ जोधपुर से रवाना हुईं प्रियंका चोपड़ा 

निक-प्रियंका के वोग मैगजीन के लिए करवाए गए हॉट फोटोशूट की तस्वीरें हो रही हैं वायरल 

हाथी घोड़े के साथ शादी अंदाज में निक लेकर आए बारात, लाल जोड़े में दिखीं प्रियंका  

अग्नि को साक्षी मानकर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने लिए सात फेरे