कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने किया रिया का समर्थन, बोले- NDPS कानून के तहत गिरफ्तार किया जाना बेतुका
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सुशांत सिंह राजपूत केस में आए ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुई रिया चक्रवर्ती का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि रिया चक्रवर्ती को एनडीपीएस कानून के तहत गिरफ्तार किया जाना बेतुका है तथा उनके पिता न्याय मांगने के हकदार हैं.
सुशांत सिंह राजपूत केस में आए ड्रग्स मामले में एनसीबी द्वारा गिरफ्तार हुई एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के समर्थन में तापसी पन्नू, विद्या बालन, सोनम कपूर, अनुराग कश्यप और फरहान अख्तर समेत कई सेलेब्स आए. अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सदस्य अधीर रंजन चौधरी भी रिया का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने कहा एनसीबी द्वारा अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को एनडीपीएस कानून के तहत गिरफ्तार किया जाना बेतुका है तथा उनके पिता न्याय मांगने के हकदार हैं.
अधीर रंजन ने ट्वीट में लिखा,"रिया के पिता एक पूर्व सैन्य अधिकारी हैं, देश की सेवा की है. रिया एक बंगाली ब्राह्मण महिला हैं. सुशांत राजपूत के लिए न्याय को एक बिहारी के लिए न्याय के तौर पर पेश नहीं करना चाहिए." उन्होंने रिया के मीडिया ट्रायल की भी निंदा की. उन्होंने कहा, "रिया के पिता भी अपनी बच्ची के लिए न्याय मांगने के हकदार हैं. मीडिया ट्रायल हमारी न्यायिक व्यवस्था के लिए अशुभ है. सभी के लिए न्याय हमारे संविधान का बुनियादी सार है."
यहां देखिए अधीर रंजन चौधरी का ट्वीट-
Father of Rhea is also entitled to demand justice for his kids, trial by media is an ominous portent for our judicial system. Justice for all is one of the basic tenets of our constitution.#SushantSinghRajputCase (5/5)
— Adhir Chowdhury (@adhirrcinc) September 9, 2020
22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में रिया
एनसीबी ने तीन दिनों की पूछताछ के बाद मंगलवार को रिया को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के कुछ समय बाद उन्हें एनडीपीएस कोर्ट ने 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. रिया को बुधवार को एनसीबी के दक्षिण मुंबई स्थित ऑफिस से भायखला जेल ले जाया गया. बुधवार को रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने सेशन कोर्ट में रिया की जमानत याचिका दायर की थी. अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने अपनी जमानत अर्जी में दावा किया है कि उन्हें हिरासत के दौरान बयान देने के लिए मजबूर किया गया.
आज होगी जमानत याचिका पर सुनवाई
विशेष अदालत आज ( 10सितंबर) को रिया और उनके भाई शोविक की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई करेगी. 20-पेज की जमानत अर्जी में रिया ने कहा है, "वह निर्दोष है और उसने कोई भी अपराध नहीं किया है. आवेदक को वर्तमान मामले में झूठा फंसाया गया है." आवेदन में यह भी कहा गया है कि रिया से कोई भी ड्रग या साइकोट्रॉपिक पदार्थ जब्त नहीं किया गया है. इसके अलावा कम मात्रा में ड्रग्स से संबंधित मामले में जमानत मिलने के प्रावधान की बात भी कही गई है.
कंगना ने अवार्ड वापसी गैंग और फैंसी नारीवाद पर साधा निशाना, महाराष्ट्र सरकार को दी ये नई चुनौती