Digvijay Singh: कश्मीर हिंसा ने पूरे देश में हलचल मचा दी है. राजनीति से लेकर हिंदी सिनेमा तक घाटी में हिंसा की आग की लपटे पहुंच चुकी हैं. जिसके आधार पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने बॉलीवुड फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) के डायरेक्ट विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) और लीड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) पर अपना गुस्सा निकाला है. दिग्विजय सिंह ने कहा है कि 'कश्मीर हिंसा पर विवेक और अनुपम कहां छिपे बैठें हैं'.
विवेक अग्निहोत्री और अनुपम खेर पर फूटा गुस्सा
हाल ही में एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें दिग्विजय सिंह ने साफतौर कश्मीर हिंसा को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए हैं. अपने बयान में कांग्रेस नेता यह कहते नजर आ रहे हैं कि 'घाटी में हो रही हिंसा पर अब तक विवेक अग्निहोत्री और अनुपम खेर का कोई बयान सामने नहीं आया है. आखिर ये लोग कहां छिपे बैठे हैं. कश्मीर में हो रही पंडितों की हत्या पर इनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया क्यों समाने नहीं आ रही है. कश्मीर की मौजूदा स्थिति आगे चलकर और भी खराब होने वाली है. विवेक और अनुपम ने इस मामले पर चुप्पी क्यों साध रखी है'. इस तरह दिग्विजय सिंह ने इस वीडियो अपनी बातों की रखा है.
विवेक और अनुपम पर पहले भी उठे हैं सवाल
गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब कश्मीर हिंसा को लेकर विवेक अग्निहोत्री और अनुपम खेर पर इस तरह से सवाल उठाए हैं. दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) से पहले कई लोगों ने भी द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर और अभिनेता पर निशाना साधा है. बता दें कि बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) ने हाल ही में अपने एक ट्वीट में कहा था कि 'कश्मीर में फिलहाल जो हिंसा हो रही है, उसकी वजह विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स है. इसके बाद से ही घाटी में आंतकवादी एक्टिव हुए हैं और वहां कश्मीरी पंडितों के साथ अत्याचार किया जा रहा है'.
एक्स मंगेतर Rashmika Mandanna के साथ ऐसे हैं Rakshit Shetty के रिश्ते, किया खुलासा