Congress Share 3 Idiots Video: हाल ही में भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से यह ऐलान किया है कि अब खाद्य सामग्री दूध, दही और पनीर जैसी आदि चीजों पर भी 5 प्रतिशत जीएसटी कर लगेगा. इस पर विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) ने आपत्ति जताई और बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ पुरजोर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इस बीच इंडियन नेशनल कांग्रेस (INC) की तरफ से आमिर खान (Aamir Khan) की सुपरहिट फिल्म थ्री इडियट्स  (3 Idiots) के मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया पर साक्षा कर विरोध का नया तरीका निकाला है.


कांग्रेस ने शेयर किया मजेदार वीडियो


दरअसल इंडियन नेशनल कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर हाल ही में बॉलीवुड कलाकार आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म थ्री इडियट्स के वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो में फिल्म के उस सीन को रखा गया है, जिसमें राजू की मां बढ़ती महंगाई का रोना रोती नजर आ रही हैं. जिसमें राजू की मां और बॉलीवुड एक्ट्रेस चैताली बोस यह कहती दिखाई दें रही हैं कि पनीर तो अब सुनार की दुकान पर रत्ती भर थैलियों में पैक होकर मिला करेगा. अब जब केंद्र सरकार की तरफ से पनीर और दही जैसी चीजों पर जीएसटी लगा दी गई है तो कांग्रेस ने इस मजेदार वीडियो के माध्यम से सत्ताधारी पार्टी पर निशाना साधा है.






लोगों ने दिए ऐसे रिक्शन


कांग्रेस की तरफ से साक्षा किए गए आमिर खान (Aamir Khan) की  3 इडियट्स (3 Idiots) के इस मजेदार सीन वाले वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे है. इतना ही नहीं वे इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे है. जिसके तहत सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि ये वीडियो वाकई शानदार तरीके से लिंक किया गया है. एक अन्यू यूजर का मानना है कि वीडियो बेशक फनी है लेकिन बात गहरी है. 


Shehnaaz Gill के हाथ लगा ये बड़ा प्रोजेक्ट, इस एक्टर संग अमेरिका भरेंगी उड़ान


Bhumi Pednekar ने पहली ही फिल्म में लिया था इतना बड़ा रिस्क, मेकर्स के कहने पर किया था ये काम!