कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी को बताया अब तक का सबसे कमजोर PM तो अनुपम खेर ने दिया ये जवाब
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब तक का सबसे कमजोर पीएम बताया गया था. जिस पर एक्टर अनुपम खेर ने अपना रिएक्शन दिया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखाई देते हैं. वे अक्सर करंट इश्यूज पर अपनी बात बेबाकी के साथ रखते हैं. इस बार अनुपम खेर ने कांग्रेस को ट्विटर पर जवाब दिया है.
हाल ही में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की गई थी. इस ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि नरेंद्र मोदी अब तक के सबसे कमजोर प्रधानमंत्री हैं. इस ट्वीट पर लोगों ने अपने- अपने हिसाब से प्रतिक्रियाएं दी, लेकिन अनुपम खेर का रिएक्शन वायरल हो गया.
कांग्रेस के इस ट्वीट का जवाब देते हुए अनुपम खेर लिखा, "चल... झूठे कहीं के! ये जोक तो फर्स्ट अप्रैल वाले दिन भी फिट नहीं बैठता." खेर के इस ट्वीट को लोग जमकर लाइक कर रहे हैं साथ ही इस पर कमेंट करके अपनी राय भी दे रहे हैं.
चल..... झूठे कहीं के!! ये जोक तो 1st April वाले दिन भी फ़िट नहीं बैठता।???????????????? https://t.co/mD5GE9EnCH
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 19, 2020
बता दें कि अनुपम खेर अपने ट्वीट्स को लेकर अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं. अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर आखिरी बार फिल्म 'वन डे' में दिखाई दिए थे. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस ईशा गुप्ता लीड रोल में नजर आई थीं. वहीं खेर पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह पर बेस्ड बुक पर बनी फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' मनमोहन सिंह का रोल प्ले कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें
ना जेब में पैसा, ना खाने को रोटी, सड़क पर सोया फिल्म इंडस्ट्री का ये अनमोल मोती लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड ने फिल्मों के निर्माण को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की ये मांग