उन्होंने कहा कि इस संबंध में केवल लड़कियों से ही नहीं बल्कि लड़कों से भी बात करनी चाहिए. यह एक सामान्य जैविक प्रक्रिया है जिस पर बात करने से किसी तरह का गुरेज नहीं होना चाहिए.फिल्म के निर्देशक आर बाल्की ने कहा कि ऐसा नहीं है कि लोग बात नहीं करना चाहते बल्कि वह इसकी शुरूआत चाहते हैं. यह समस्या किसी गांव तक सीमित नहीं है बल्कि शहरों में रहने वाली भी बड़ी आबादी इन चुनौतियों का सामना करती है.
रूस और इराक में भी 9 फरवरी को ही रिलीज होगी 'पैडमैन'
उन्होंने कहा कि फिल्म के संदेश को सब तक पहुंचाने के लिए इसे गांव-गांव प्रदर्शित किया जाएगा और कोशिश की जाएगी कि सभी क्षेत्रीय भाषाओं में यह फिल्म उपलब्ध कराई जाए. इस मौके पर मौजूद केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि इस संबंध में कुछ मंत्रालय मिलकर नीति आयोग से बात कर रहे हैं और ऐसी नीति लाने पर विचार कर रहे हैं जिसमें स्कूलों और गैर सरकारी संगठन को पैड उपलब्ध कराने के बारे में निर्णय लिया जायेगा.
फिल्म की प्रेरणा अरुनाचलम मुरुगनाथम ने कहा कि फिल्म उनकी कहानी के काफी करीब है, इसमें थोड़ी बहुत बातें काल्पनिक भी हैं. निर्माताओं ने नौ महीने अथक प्रयास किया और उनके वादे के चलते वह इसके लिए राजी हो गए.