ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. राखी सावंत ने अकेले के दम पर बिग बॉस के करीब दो सीजन को इतना मसालेदार बना दिया कि फैंस उनके मुरीद हो गए. राखी सावंत जितना अपने प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ भी विवादों के घेरे में रहती हैं. कभी मीका सिंहा के साथ किस करके वो चर्चा में आती हैं तो कभी अपनी शादी की वजह से सुर्खियां बटोरती हैं. ऐसे में इन दिनों राखी सावंत को फिर से प्यार हो गया है और उनके बॉयफ्रेंड का नाम आदिल खान दुर्रानी है, जिनके साथ राखी जमकर तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर रही हैं, तो आइए जानते हैं कि आखिर कौन है राखी का प्यार आदिल खान और अब तक कितनी बार उनका प्यार रह गया है अधूरा.
आदिल खान दुर्रानी
आदिल खान दुर्रानी आजकल ये राखी के प्यार में हैं और दोनों सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं. वैसे आदिल मैसूर के एक बिजनेस परिवार से आते हैं और उनका सोशल मीडिया इस बात का गवाह है कि वो जमकर पार्टी करते हैं और लग्जरी कार में घूमते हैं. साथ ही बता दें कि राखी से वो 6 साल छोटे हैं और हाल ही में उन्हें एक लग्जरी कार राखी को तोहफे में दी है.
रितेश
बिग बॉस 15 में राखी और रितेश का जलवा देखने को मिला था, राखी सावंत ने गुपचुप तरीके से रितेश से शादी रचाई थी. हालांकि बिग बॉस के घर से बाहर आते ही ये रिश्ता टूट गया. बाद में खबरें आई थी किं रितेश पहले से शादीशुदा थे और एक बच्चे के पिता भी थे.
दीपक कलाल
राखी सावंत का सबसे अजीबो गरीब रिश्ता दीपक कलाल के साथ था, इन दोनों ने मीडिया के सामने एक दूसरे से शादी की थी और किस तक कर डाला था. हालांकि हर बार कि तरह ये रिश्ता भी केवल टीआरपी के लिए ही था और कुछ पलो में बिखर गया.
इलेश पारुंजवाला
राखी का स्वयंवर साल 2009 को पहली बार टीवी पर आया था और इसमें राखी को कई सारे लड़कों के बीच में से अपना जीवनसाथी चुनना था. करीब दो महीने तक चलने वाले इस शो में राखी ने कनाडा के बिजनेसमैन इलेश पारुंजवाला को अपना हमसफर बनाया था और दोनों ने पूरी दुनिया के सामने शादी तक की थी. हालांकि राखी ने ये बोलकर रिश्ता तोड़ दिया कि इलेश पारुंजवाला ने उनसे झूठ बोलकर शादी की है.
अभिषेक अवस्थी
अभिषेक अवस्थी के साथ राखी सावंत का प्यार सच्चा कह सकते हैं आप और दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट भी किया था. ये कपल नच बलिए जैसे शो का हिस्सा तक रहा था, इतना ही नहीं मीडिया में बने रहने के लिए राखी ने सबके सामने अभिषेक को थप्पड़ तक मार दिया था. आज अभिषेक शादी करके एक अलग जिंदगी जी रहे हैं.
Rakhi Sawant Love Affairs: किसी को मारा थप्पड़ तो किसी से तोड़ी शादी, ऐसी है राखी सावंत की लव लाइफ
ABP Live
Updated at:
24 May 2022 02:42 PM (IST)
राखी सावंत इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खासी चर्चा में हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आखिर कितनी बार राखी को हुआ प्यार और क्यों हर बार अधूरे रह गए वो रिश्ते.
राखी सावंत- फाइल फोटो
NEXT
PREV
Published at:
24 May 2022 02:42 PM (IST)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -