Ranveer Singh Photoshoot: रणवीर सिंह के बिना कपड़ों वाले फोटोशूट पर 'हंगामा है क्यों बरपा'? जानें अब तक क्या-क्या हुआ
Ranveer Singh Photoshoot Debate: सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इस फोटोशूट की तारीफ की तो कुछ ने रणवीर पर अश्लीलता फैलाने के आरोप लगा डाले.
Ranveer Singh Photoshoot Controversy: अपने अतरंगी फैशन सेंस की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाले रणवीर सिंह (Ranveer Singh) पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल, रणवीर ने पिछले दिनों एक विदेशी मैगज़ीन के लिए न्यूड फोटोशूट करवाकर हंगामा मचा दिया है. रणवीर ने इन तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद शेयर किया था जो कि देखते ही देखते वायरल हो गईं.
फोटोशूट की तस्वीरें वायरल होते ही रणवीर पर मीम्स की बाढ़ आ गई. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इस फोटोशूट की तारीफ की तो कुछ ने रणवीर पर अश्लीलता फैलाने के आरोप लगा डाले. आइए जानते हैं कि इस फोटोशूट के वायरल होने के बाद अब तक क्या क्या हुआ?
हाल ही में इस मामले ने और तूल पकड़ा जब रणवीर के खिलाफ एक एनजीओ ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी. इस एनजीओ ने कहा है कि तस्वीरें जिस हिसाब से क्लिक की गईं हैं, उससे कोई भी महिला और पुरुष शर्मसार महसूस करेंगे.''
वहीं मुंबई में ही एक और व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा है कि अपनी तस्वीरों के जरिए महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और साथ उनकी गरिमा का अपमान किया है. इस शिकायतकर्ता ने रणवीर के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी कानून और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की भी मांग की है.
रणवीर बोले, मेरे लिए न्यूड होना आसान
वैसे, फोटोशूट पर विवाद भले ही शुरू हो गया हो लेकिन खुद रणवीर ने इस फोटोशूट के बारे में कहा, मेरे लिए न्यूड होना बहुत आसान है. मेरे कुछ रोल्स में मुझे नेकेड दिखाया भी गया है. मैं हजारों लोगों के सामने अपने सारे कपड़े उतार सकता हूं.मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन दूसरे लोग इसमें थोड़ा असहज हो जाएंगे."
दीपिका ने भी दिया था रिएक्शन
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर के फोटोशूट को देखकर दीपिका पादुकोण काफी इंप्रेस हुई हैं. वह फोटोशूट के लिए शुरुआत से ही लूप में थीं. उन्हें ये कॉन्सेप्ट भी बहुत अच्छा लगा था. सोशल मीडिया पर शेयर होने से पहले ही दीपिका ये तस्वीरें देख चुकी थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका ने हमेशा रणवीर को सपोर्ट करती हैं और जब भी वह कुछ अलग करने की सोचते हैं तो हमेशा उनके साथ खड़ी रहती हैं.
आलिया-अर्जुन ने भी किया सपोर्ट
न्यूड फोटोशूट पर बॉलीवुड रणवीर को सपोर्ट कर रहा है. आलिया भट्ट ने अपना रिएक्शन देते हुए एक इवेंट में कहा, रणवीर में अजीज़ दोस्त हैं और मैं उनके खिलाफ कुछ भी निगेटिव नहीं सुन सकती हूं. उन्होंने इंडस्ट्री के लिए जो भी किया है, उसके लिए बस उन्हें ढेर सारा प्यार. वहीं अर्जुन कपूर ने अपने दोस्त रणवीर के लिए कहा, कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना. मशहूर डिज़ाइनर मसाबा गुप्ता ने फोटोशूट देखकर कहा, "बेस्ट कवर शूट जो इस देश ने इससे पहले शायद ही देखा हो." रामगोपाल वर्मा बोले, अगर महिलाएं अपनी बॉडी दिखा सकती हैं, तो पुरुष ऐसा क्यों नहीं कर सकते? यह दोहरी मानसिकता है कि पुरुषों को हमेशा अलग दर्जे पर जज किया जाता है. पुरुषों को भी महिलाओं के बराबर अधिकार मिलने चाहिए."
मिमी चक्रवर्ती ने की आलोचना
रणवीर को बॉलीवुड में न्यूड फोटोशूट पर सपोर्ट मिल रहा है तो वहीं, बंगाली अभिनेत्री और टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती (Mimi Chakraborty) ने इसकी आलोचना की थी. मिमी ने कहा था कि अगर कोई लड़की ऐसा करती तो क्या तब भी लोग ऐसे ही उसकी तारीफ करते? अब तक उसका घर जला दिया होता और उसे शर्मसार किया जाता. यहां तक कि मौत की धमकी भी मिल चुकी होती."
साउथ एक्टर भी हुए न्यूड
रणवीर सिंह के फोटोशूट से प्रेरित होकर साउथ एक्टर विष्णु विशाल ने भी सोशल मीडिया पर अपनी न्यूड फोटो पोस्ट कर दी थी. उन्होंने लिखा था,'मैं भी इस लीग में शामिल हो रहा हूं. ये तस्वीरें मेरी पत्नी ने क्लिक की हैं.