Controversy: 'ठाकरे' के 'लुंगी हटाओ पुंगी बजाओ' डायलॉग पर शुरू हुआ विवाद
बाला साहेब ठाकरे के जीवन पर बन रही फिल्म 'ठाकरे' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है फिल्म का ट्रेलर अपने टीजर की ही तरह शानदार है. लेकिन फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होते ही ये विवादों में भी घिर गए हैं. ये विवाद फिल्म के कुछ डायलॉग्स को लेकर शुरू हुआ है.
The conveniently un-subtitled #Marathi trailer of #Thackeray. So much hate sold with such romance and heroism (Music, tiger roars, applause, jingoism). No solidarity shown to millions of South Indians and immigrants who make #Mumbai great. #HappyElections! https://t.co/F13jMcIRle
— Siddharth (@Actor_Siddharth) December 27, 2018
Nawazuddin has repeated 'Uthao lungi bajao pungi' (lift the lungi and *'#$ him) in the film #Thackeray. Clearly hate speech against South Indians... In a film glorifying the person who said it! Are you planning to make money out of this propaganda? Stop selling hate! Scary stuff!
— Siddharth (@Actor_Siddharth) December 26, 2018
शिवसेना ने दी धमकी
फिल्म के ट्रेलर लांच के मौके पर राऊत ने यहां बुधवार को मीडिया से कहा, "हमने बालासाहेब को ठीक वैसे ही पेश किया है जैसे वह हैं, जैसे उन्होंने अपने लोगों और राजनीतिक स्थिति पर विचार रखें हैं." उन्होंने कहा, "हमने कुछ भी गढ़ा नहीं है. फिल्म के निर्देशक अभिजीत पनसे ने फिल्म में सबकुछ वास्तविक तरीके से दर्शाया है."
उन्होंने कहा, "कोई भी फिल्म पर प्रतिबंध नहीं लगा सकता. यह ठाकरे की कहानी है. कैसे कोई उसे रोक सकता है? बालासाहब ने अपने समय में कई लोगों पर प्रतिबंध लगाया. क्या आपलोग इसे भूल गए? कैसे सीबीएफसी यह निर्णय कर सकती है कि बाला साहेब की जिंदगी में क्या सही था या क्या गलत था? केवल परिवार के लोग यह जानते हैं. मैं निश्चिंत हूं कि सेंसर बोर्ड बालासाहेब के दृष्टिकोण को समझेगा. वे समय लेंगे, लेकिन वे समझ जाएंगे."
क्या है 'लुंगी हटाओ पुंगी बजाओ'?