नई दिल्ली: अभिनेता अर्जुन कपूर और संजय दत्त की एक फिल्म आने वाली है जिसका नाम है पानीपत. ये फिल्म पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है जिसमें मराठा साम्राज्य का सामना अफगान आक्रमणकारी अहमदशाह अब्दाली से हुआ था. इस भीषण लड़ाई में मराठा साम्राज्य को काफी नुकसान हुआ था.


इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तो भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन्स आए और अब ये फिल्म एक नई वजह से चर्चा में है. दरअसल अफगानिस्तान के लोग चाहते हैं कि अहमदशाह अब्दाली के किरदार को नेगेटिव नहीं दिखाया जाना चाहिए.


कपिल शर्मा के शो में कृष्णा अभिषेक ने अपने मामा गोविंदा के लिए कही ये बात


आपको बता दें कि अहमद शाह दुर्रानी को ही अहमद शाह अब्दाली भी कहते हैं. अफगानिस्तान के लोग उसे अहमद शाह बाबा कहते हैं और अपना हीरो मानते हैं. वहीं भारत के लिए वो एक दुर्दान्त आक्रमणकारी था जिसने हिन्दुस्तान को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाया.


अहमद शाह ने भात पर कई बार आक्रमण किया और लूट व हत्याओं को अंजाम दिया. दिल्ली के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश और ब्रज के इलाकों में भी उसने खासी तबाही मचाई थी. 1761 में अब्दाली और मराठाओं के बीच एक जबरदस्त जंग हुई थी.


शो में स्वरा भास्कर ने बच्चे कही ऐसी बात कि बीजेपी नेता ने बाल आयोग में दर्ज कराई शिकायत


इस जंग ने मराठा साम्राज्य को हाशिये पर पहुंचा दिया था. बता दें कि मराठाओं की लगातार बढ़ रही ताकत भारत के ही कुछ अन्य राजाओं को पसंद नहीं आ रही थी और उन्होंने ही अब्दाली को मराठाओं से जंग करने के लिए बुलाया था. यही नहीं इन्हीं लोगों ने अब्दाली की सेनाओं की रसद का भी इंतजाम किया था.


इस फिल्म को फिल्मकार आशुतोष गोवारीकर ने बनाया है. फिल्म में सदाशिवराव भाऊ का किरदार अर्जुन कपूर ने निभाया है वहीं अहमद शाह के रोल में संजय दत्त नजर आएंगे.