(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
विवादों में घिर सकती है करण जौहर की तख्त, हिंदू विरोधी ट्वीट को लेकर मचा बवाल
फिल्मकार करण जौहर की आगामी फिल्म 'तख्त' विवादों में घिरती नजर आ रही है. फिल्म के पटकथा लेखक हुसैन हैदरी ने हिंदुओं के खिलाफ ट्वीट किया.
फिल्मकार करण जौहर की आगामी फिल्म 'तख्त' विवादों में घिरती नजर आ रही है. फिल्म के पटकथा लेखक हुसैन हैदरी ने हिंदुओं के खिलाफ ट्वीट किया, जिसके बाद से कई लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं और फिल्म का बहिष्कार करने की बात कह रहे हैं. जूम टीवी एंटरटेनमेंट डॉट कॉम की रिपोर्ट की अनुसार, ट्विटर पर अभी हैशटैगबॉयकॉटतख्त शीर्ष पर ट्रेंड कर रहा है, जिसमें देशवासी हैदरी पर कथित हिंदू विरोधी ट्वीट करने का आरोप लगा रहे हैं.
पोर्टल के अनुसार, हुसैन का ट्विटर अकाउंट लॉक्ड है, लेकिन उनके ट्वीट के स्क्रीनशॉट, जिसमें 'हिंदू आतंकवाद' लिखा है, वह लोगों के बीच वायरल हो रहा है.
बहुसंख्यक ट्वीट में फिल्मकार करण जौहर से यह मांग की जा रही है कि हैदरी को फिल्म की टीम से हटाया जाए, वरना वे फिल्म का बहिष्कार करेंगे.
Throw out your writer Hussain haidary you can't deflect this karan or be ready to see the power of common people. #TAKHT https://t.co/rb2qCKFN1K
— sameet (@thakkar_sameet) January 18, 2020
So @karanjohar very smartly now not naming Hussain Haidary as dailouge writer in this . https://t.co/5s8rXfP4Ru
— sameet (@thakkar_sameet) February 1, 2020
हालांकि अभी इस पर जौहर की प्रतिक्रिया आनी बाकी है. एक यूजर ने लिखा, "हे धर्मामूवीज यह आदमी जो तुम्हारे वेतन पर पल रहा है वह हिंदू धर्म की दिन-रात बुराई करता है. इसलिए हम आपकी फिल्म का बहिष्कार करते हैं."
दूसरे ने लिखा, "यह आदमी 'तख्त' का लेखक है. लेकिन बेशर्म हिंदू इसके बाद भी इसके साथ फिल्म कर रहे हैं."