अजय देवगन की तानाजी को लेकर शुरू हुआ विवाद, NCP विधायक जितेंद्र ने मेकर्स को दी ये धमकी
अजय देवगन स्टारर फिल्म 'तानाजी- द अनसंग वॉरियर' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे दर्शकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है. लेकिन अब फिल्म को लेकर विवाद शुरू हो गया है.
अजय देवगन स्टारर फिल्म 'तानाजी- द अनसंग वॉरियर' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे दर्शकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है. लेकिन अब फिल्म को लेकर विवाद शुरू हो गया है. फिल्म को लेकर एनसीपी एक विधायक की ओर से मेकर्स को धमकी दी गई है. एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड ने फिल्म के मेकर्स को धमकी दी है साथ ही फिल्म में जल्द ही कुछ बदलाव करने के लिए भी कहा है.
जितेंद्र आव्हाड ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म के मकेर्स को चेतावनी दी है. उन्होंने ट्वीट किया, ''ओम रावत मैंने फिल्म 'तानाजी' का ट्रेलर देखा, इसमें तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है जिन्हें तुरंत बदला जाना चाहिए. फिल्म में दिखाए गए गलत तथ्यों को फौरन बदला जाए नहीं तो मुझे अपने तरीके से ये करवाना पड़ेगा. यदि इसे धमकी समझें, वही सही.''
ओम राऊत तुमच्या तान्हाजी चित्रपटाचा ट्रेलर पाहिला , त्यामध्ये काही प्रसंगात तुम्ही ज्या अनैतिहासिक आणि चुकीच्या गोष्टी घुसडल्या आहेत त्यामध्ये लवकरात लवकर बदल करा अन्यथा यामध्ये मला माझ्या पद्धतीने लक्ष घालावे लागेल. याला धमकी समजली तरी चालेल.#TanhajiTrailer @omraut
— Dr.Jitendra Awhad (@Awhadspeaks) November 20, 2019
हालांकि, जितेंद्र के इन आरोपों को लेकर फिल्म मेकर्स की ओर से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. जितेंद्र से पहले भी फिल्म को लेकर संभाजी ब्रिगेड ने भी एक लेटर के जरिए निर्देशक से फिल्म के कंटेंट को लेकर क्लियरेंस मांगी थी.
कौन हैं तानाजी?
तानाजी, छत्रपति शिवाजी महाराज के सेनापति थे. उनकी वीरता की कहानियां काफी प्रचलित थी. उनकी वीरता को देखते हुए शिवाजी उन्हें 'सिंह' ही कहा करते थे. 1670 ईस्वी में कोण्डाणा किले (सिंहगढ़) को जीतने में तानाजी ने वीरगति पाई थी.
तान्हाजी चित्रपटाचा ट्रेलर पाहिला, त्यामध्ये काही प्रसंगात तुम्ही ज्या अनैतिहासिक आणि चुकीच्या गोष्टी घुसडल्या आहेत त्यामध्ये लवकरात लवकर बदल करा अन्यथा यामध्ये मला माझ्या पद्धतीने लक्ष घालावे लागेल. याला धमकी समजली तरी चालेल; @Awhadspeaks@omraut #TanajiTheUnsungWarrior pic.twitter.com/qqNKyX8Jh6
— NCP Thane (@ThaneNCP) November 20, 2019