अजय देवगन स्टारर फिल्म 'तानाजी- द अनसंग वॉरियर' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे दर्शकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है. लेकिन अब फिल्म को लेकर विवाद शुरू हो गया है. फिल्म को लेकर एनसीपी एक विधायक की ओर से मेकर्स को धमकी दी गई है. एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड ने फिल्म के मेकर्स को धमकी दी है साथ ही फिल्म में जल्द ही कुछ बदलाव करने के लिए भी कहा है.
जितेंद्र आव्हाड ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म के मकेर्स को चेतावनी दी है. उन्होंने ट्वीट किया, ''ओम रावत मैंने फिल्म 'तानाजी' का ट्रेलर देखा, इसमें तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है जिन्हें तुरंत बदला जाना चाहिए. फिल्म में दिखाए गए गलत तथ्यों को फौरन बदला जाए नहीं तो मुझे अपने तरीके से ये करवाना पड़ेगा. यदि इसे धमकी समझें, वही सही.''
हालांकि, जितेंद्र के इन आरोपों को लेकर फिल्म मेकर्स की ओर से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. जितेंद्र से पहले भी फिल्म को लेकर संभाजी ब्रिगेड ने भी एक लेटर के जरिए निर्देशक से फिल्म के कंटेंट को लेकर क्लियरेंस मांगी थी.
कौन हैं तानाजी?
तानाजी, छत्रपति शिवाजी महाराज के सेनापति थे. उनकी वीरता की कहानियां काफी प्रचलित थी. उनकी वीरता को देखते हुए शिवाजी उन्हें 'सिंह' ही कहा करते थे. 1670 ईस्वी में कोण्डाणा किले (सिंहगढ़) को जीतने में तानाजी ने वीरगति पाई थी.