बॉलीवुड फिल्म ‘तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर’ बॉक्स ऑफिस पर तो अच्छी कमाई कर ही रही है. साथ ही फिल्म कई अन्य कारणों से भी सुर्खियों में हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर का एक वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. फिल्म के करीब डेढ़ मिनट के वीडियो को एडिट किया गया है. वायरल वीडियो में फिल्म के किरदारों के चेहरों पर राजनीतिक चेहरे लगा दिए गए हैं.
इस वायरल क्लिप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को छत्रपति शिवाजी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को तान्हाजी के रूप में दिखाया गया है. महाराष्ट्र के गृह मंत्री और राकांपा नेता अनिल देशमुख ने वीडियो की निंदा की और कहा कि सरकार यूट्यूब के साथ इस मुद्दे को उठायेगी.
Box Office पर जारी है अजय देवगन की धाक, 11 दिन में कमाई पहुंची 175 करोड़ के पार
सबसे पहले यह क्लिप ट्विटर हैंडल ‘पॉलिटिकल कीड़ा’ पर पोस्ट की गई जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उदयभान सिंह राठौड़ के रूप में दिखाया गया है. वीडियो क्लिप की निंदा करते हुए महाराष्ट्र के गृह मंत्री देशमुख ने कहा कि उन्हें वीडियो के बारे में शिकायतें मिली हैं और सरकार यूट्यूब के समक्ष इस मुद्दे को उठायेगी.
शिवसेना के नेता संजय राउत ने पत्रकारों को बताया कि उनकी पार्टी छत्रपति शिवाजी का इस तरह का ‘‘अपमान’’ सहन नहीं करेगी. उन्होंने पूछा कि जिन लोगों ने उनकी टिप्पणी के खिलाफ विरोध किया, वे अब क्लिप को लेकर चुप क्यों हैं?
भाजपा ने वीडियो क्लिप से दूरी बनाते हुए कहा कि यह पार्टी से संबंधित नहीं है और वह छत्रपति शिवाजी के साथ कभी भी किसी की तुलना नहीं करेगी. देशमुख ने कहा, ‘‘मैं राजनीतिक लाभ लेने के लिए इतना नीचे गिरने के लिए भाजपा की निंदा करता हूं. (राजनीतिक फायदे के लिए) शिवाजी महाराज, तान्हाजी का इस्तेमाल करना गलत है.’’
झांसी की रानी के बाद अब चंद्रगुप्त मौर्य पर फिल्म बनाना चाहती हैं कंगना रनौत
उन्होंने कहा, ‘‘हम इस मुद्दे को यूटयूब के समक्ष उठायेंगे.’’ राउत ने कहा कि उनकी पार्टी अपने ‘‘देवता’’ शिवाजी महाराज का अपमान सहन नहीं करेगी.
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा का ट्विटर अकाउंट ‘राजनीतिक कीड़ा’ पर पोस्ट किए गए क्लिप से कोई संबंध नहीं है. यह भाजपा की आधिकारिक वीडियो नहीं है. इसे कहीं भी अभियान में इस्तेमाल नहीं किया गया है. भाजपा कभी भी छत्रपति शिवाजी महाराज के साथ किसी की तुलना का बचाव नहीं करेगी.’’