नई दिल्ली: लंदन में हुई प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल की शादी का हिस्सा बनीं प्रियंका चोपड़ा अपने क्लासी अंदाज को लेकर सुर्खियों में थीं लेकिन अब उनकी इसी ड्रेस को लेकर विवाद हो गया है. विवाद उनकी ड्रेस सिलेक्शन को लेकर शुरू हुआ है. दरअसल, अपनी फ्रेंड मेगन की शादी और रिसेप्शन दोनों ही फंक्शन्स में प्रियंका वेस्टर्न अंदाज में पहुंची थीं.

मेगन की शादी से पहले इस बात की चर्चा जोरों पर थीं कि क्या प्रियंका चोपड़ा शादी में शरीक होने पहुंचेंगी और अगर पहुंचेंगी तो वो किस अंदाज में जाएंगी. अब उनकी ड्रेस को लेकर विवाद शुरू हो गया है. भारतीय नेता जया जेटली ने प्रियंका की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, बेहद दुखद है कि एक भारतीय एक्ट्रेस ने ब्रिटेन की रॉयल वेडिंग में स्वंतत्र भारत का प्रतिनित्व एक खूबसूरत भारतीय साड़ी पहन कर करने के बजाय ब्रिटिश स्टाइल अपनाया.



पहले भी हुईं थी ड्रेस को लेकर विवाद का शिकार

इससे पहले भी प्रिंयका चोपड़ा अपनी ड्रेस को लेकर विवादों के घेरे में थीं. साल 2017 में जब प्रियंका चोपड़ा ने पीएम मोदी से बर्लिन में मुलाकात हुई थी. उस दौरान प्रियंका के वेस्टर्न ड्रेस में पहुंची थी जिसे लेकर उन्हें ये कहते हुए ट्रोल किया गया था कि पीएम से मिलते समय उन्हें ट्रेनिशनल ड्रेस पहननी चाहिए न कि वेस्टर्न. इस पर प्रिंयका ने करारा जवाब देते हुए पोस्ट किया और कहा 'लेग्स डे'.




इस अंदाज में पहुंची थी प्रियंका चोपड़ा

प्रिंस हैरी और अमेरिकी अभिनेत्री मेगन मर्केल की रॉयल वेडिंग में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का रॉयल अवतार देखने को मिला. प्रियंका चोपड़ा के इस लुक की काफी तारीफ भी हुई. प्रियंका के फैंस को इस दिन का काफी बेसब्री से इंतजार था क्योंकि बॉलीवुड से ये एकमात्र अभिनेत्री है जो इस शादी शादी का हिस्सा बनी हैं. प्रियंका ने इस खास मौके पर Vivienne Westwood की ड्रेस पहनी. ब्लेजर के साथ पेंसिल स्कर्ट में प्रियंका बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने लुक को न्यूड मेकअप और ड्रॉप डिजाइन वाले ईयररिंग से पूरा किया.

देखें कुछ खास तस्वीरें