Coolie returned Amitabh Bachchan makeup artist mobile: रेलवे स्टेशन पर आए दिन मोबाइल फोन या पर पर्स चोरी होने की खबरें सुनने को मिलती हैं. मोबाइल फोन के खो जाने की FIR तक लोग पुलिस थाने में दर्ज करवाते हैं, लेकिन कई बार लोगों को उनका मोबाइल फोन मिल जाता है तो वहीं ज्यादातर लोग फोन मिलने की उम्मीद छोड़ देते हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत का 1 लाख 40 हजार का मोबाइल फोन गायब हो गया था. जिसके बाद दादर रेलवे पुलिस स्टेशन में नाइट ड्यूटी में काम कर रहे एक कुली ने अपनी ईमानदारी दिखाते हुए दीपक सावंत का मोबाइल फोन जमा करवाया है. उनकी इस इमानदारी की चर्चा हर जगह हो रही है.
कुली ने लौटाया अमिताभ के मेकअप आर्टिस्ट का फोन
वह कुली चाहता तो 140000 का फोन बेचकर अपनी सुख-सुविधा की चीज खरीद सकता था, लेकिन उसकी ईमानदारी ने उसे यह कदम उठाने से रोक लिया. रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले उस कुली का नाम हमला है, जो कि 62 साल के हैं. उनकी खासियत उनकी ईमानदारी है जिसकी वजह से हर कोई उन्हें बेहद पसंद करता है. उनके द्वारा उठाए गए इस कदम ने आज उन्हें उस मुकाम पर ला खड़ा कर दिया है कि हर तरफ आज उन्हीं की ही चर्चा हो रही है. दीपक सावन को उनका खोया हुआ मोबाइल वापस मिल गया है.
दादर स्टेशन पर दीपक सावंत का मोबाइल लेने उनके बेटे पहुंचे थे. उन्हें यह सूचित भी किया गया की जिस शख्स ने उनका मोबाइल फोन लौटाया है उसे इनाम देकर सम्मानित भी किया जाए. दादर पुलिस रेलवे स्टेशन ऑफिसर्स ने भी उस कुली की खूब सराहना की है. दीपक सावंत भी अपना मोबाइल फोन पाने की खुशी में उस कुली को धन्यवाद कहते नजर आए हैं.
यह भी पढ़ें- क्यों MC Stan से गुस्सा हैं Abdu Rozik? दोस्ती में आई दरार की ये है असली वजह, छोटा भाईजान ने किया खुलासा