Cop Universe and Spy Universe: हॉलीवुड में मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) और डीसी यूनिवर्स की फिल्मों की तर्ज पर बॉलीवुड में भी कई यूनिवर्स तैयार हो गए हैं. जिस तरह मार्वल और डीसी ने अपनी अलग-अलग कहानियों को एक ही सिरे से पिरोकर पेश किया और सफलता पाई, उससे सीख बॉलीवुड ने भी ये हथकंडा अपना लिया है.


इस तरीके का इस्तेमाल कर कुछ बॉलीवुड प्रोडक्शन हाउसेज ने पैसे कमाने की नई तरकीब निकाल ली है. और पिछले एक दशक के आंकड़े उठाकर देखें तो ये सफल होता भी नजर आ रहा है. चलिए बात करते हैं ऐसे ही दो यूनिवर्स के बारे में जो साल 2024 के आखिर से साल 2025 तक बॉलीवुड में पैसों की बाढ़ लाने वाले हैं.


कौन से हैं वो दो यूनिवर्स जो करेंगे 2025 में कमाल?
पहला यूनिवर्स है रोहित शेट्टी का 'कॉप यूनिवर्स' जिसकी शुरुआत 2011 में अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म 'सिंहम' आने के बाद हुई. इसके बाद 2014 में 'सिंहम 2', 2018 में 'सिंबा' और 2021 में अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' आई. सभी फिल्मों में बाकी की फिल्मों के कैरेक्टर्स की एंट्री कराई जाती रही. फायदा ये हुआ कि लोगों में फिल्मों को लेकर क्रेज बढ़ा.


इसके बाद आता है यशराज फिल्म्स का 'स्पाई यूनिवर्स'. इस यूनिवर्स की शुरुआत 2012 में आई सलमान खान की 'एक था टाइगर' से हुई. इसके बाद 2017 में 'टाइगर जिंदा है' और 2019 में ऋतिक रोशन की 'वॉर' आई. फिल्म 'वॉर' में एक नए कैरेक्टर पठान का थोड़ा-बहुत हिंट दिया गया.


इसके बाद, 'पठान' ने साल 2023 में वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर बूम मचा दिया. इस फिल्म में पठान की हेल्प के लिए टाइगर की एंट्री और फिर साल 2023 में ही आई 'टाइगर 3' में पठान की एंट्री ने थिएटर्स पर खूब तालियां बजवाईं.




दोनों यूनिवर्स की सभी फिल्मों ने की है शानदार कमाई
कॉप यूनिवर्स और स्पाई यूनिवर्स की सभी फिल्मों बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया. सैक्निल्क के आंकड़ों की मानें टाइगर के तीनों पार्ट्स, पठान और वॉर ने मिलकर वर्ल्डवाइड 2868 करोड़ की कमाई की थी. तो वहीं कॉप यूनिवर्स की सभी फिल्मों की टोटल कमाई जोड़ें तो ये 1050.83 करोड़ के आसपास जाकर ठहरती है. अगर दोनों यूनिवर्स की कमाई साथ में जोड़ दें तो ये 3918.83 करोड़ हो जाती है.


दोनों यूनिवर्स अगले साल कर सकते हैं कई हजार करोड़ की बारिश
कॉप यूनिवर्स की अगली पेशकश अजय देवगन स्टारर 'सिंहम अगेन' इसी साल दीवाली पर रिलीज होने वाली है. ये फिल्म कई मायनों में खास है, क्योंकि इस फिल्म में यूनिवर्स के बाकी कैरेक्टर्स भी शामिल किए जाएंगे. अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ जैसे बड़े स्टार्स फिल्म में नजर आने वाले हैं. ऐसे में फिल्म को लेकर पहले से ही इतना बज बन चुका है कि फिल्म के नॉन थिएट्रिकल राइट्स रिलीज होने से पहले ही 200 करोड़ रुपये में बिक चुके हैं.






इसके बाद नंबर आता है स्पाई यूनिवर्स का, जिनकी अगल पेशकश 'अल्फा' 25 दिसंबर 2024 को आने वाली है. आलिया भट्ट स्टारर ये फिल्म पठान, जवान और वॉर का ही हिस्सा होगी. इसके बाद, इसी यूनिवर्स की अगली पेशकश 'वॉर 2' अगले साल अगस्त में रिलीज हो सकती है. इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर, ऋतिक के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. ऐसा भी हो सकता है कि पठान, टाइगर का कैमियो भी इसमें हो. अगर ऐसा होता है ये तो ये फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है.






कॉप यूनिवर्स और स्पाई यूनिवर्स आगे भी ला सकते हैं भूचाल
दोनों यूनिवर्स की फिल्मों का ट्रैक रिकॉर्ड देखें तो 100 प्रतिशत सफलता वाला रहा है. अगर आने वाली ये तीनों फिल्में कमाई में रिकॉर्ड रचती हैं, तो इसके बाद सिंबा और सूर्यवंशी के अगले पार्ट भी देखने को मिल सकते हैं. साथ ही, टाइगर वर्सेज पठान की चर्चा काफी पहले से हो रही है. सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ पर्दे पर आएंगे तो ये बॉलीवुड के लिए ऐतिहासिक हो सकता है.


न तो हिंदी में रिलीज हुई न किसी दूसरी भारतीय भाषा में, फिर भी Devara और Stree 2 से टक्कर ले रही ये फिल्म