Corona Attack on Bigg Boss 15: क्या घरवालो पर हुआ कोरोना अटैक? सामने आई Salman Khan के शो से डराने वाली खबर
कोरोनावायरस (Coronavirus) इस वक्त हर किसी को अपनी चपेट में ले रहा है. ऐसे में अब खबर आ रही है कि बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट (Bigg Boss 15 Contestants) भी इसकी चपेट में आ सकते हैं.
![Corona Attack on Bigg Boss 15: क्या घरवालो पर हुआ कोरोना अटैक? सामने आई Salman Khan के शो से डराने वाली खबर Corona Attack on Bigg Boss 15 devoleena bhattacharjee and other contestants undergone covid 19 test salman khan bigg boss 15 house Corona Attack on Bigg Boss 15: क्या घरवालो पर हुआ कोरोना अटैक? सामने आई Salman Khan के शो से डराने वाली खबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/06/1b719d42ed6bea72a2d8e01350941d6f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Corona Attack on Bigg Boss 15 Housemates: क्या बिग बॉस (Bigg Boss) के घर पर भी हो गया है कोरोना का अटैक? क्या सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के सुरक्षित घर में कोरोनावायरस (Coronavirus)ने दे दी है दस्तक? क्या घरवाले आ गए है कोविड की चपेट में? दुनियाभर में कहर बरपा रहा कोरोनावायरस इस वक्त हर किसी को अपनी चपेट में ले रहा है. बड़े शहरों के हाल सबसे ज्यादा खराब हैं. ऐसे में अब खबर आ रही है कि बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट (Bigg Boss 15 Contestants) भी इसकी चपेट में आ सकते हैं. अहतियातन सभी घरवालों को कोविड टेस्ट भी कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) की तबीयत काफी समय से खराब बनी हुई थी जिसके बाद ही सभी कंटेस्टेंट का RT – PCR टेस्ट कराया गया है.
देवोलीना समेत कई कंटेस्टेंट का हुआ टेस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक देवोलीना भट्टाचार्जी की तबीयत (Devoleena Bhattacharjee Health Update) कई दिनों से खराब चल रही थी. अहतियातन देवोलीना भट्टाचार्जी समेत बाकी कंटेस्टेंट का भी टेस्ट कराया गया है. अभी तक किसी की भी रिपोर्ट नहीं आई है और फिलहाल रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. इस शो के फॉर्मेट के मुताबिक सभी कंटेस्टेंट घर में बंद हैं और बाकी दुनिया से कटे हुए हैं. ऐसे में घर में अगर कोरोनावायरस (Coronavirus) का अटैक होता है तो ये वाकई हैरानी की बात होगी. क्योंकि इस शो के क्रू मेंबर्स के अलावा घर के अंदर कोई दाखिल नहीं होता. और वो भी पूरी सावधानी बरतते हैं.
मायानगरी पर कोरोना का टूट रहा कहर
इस वक्त फिल्मी दुनिया के सितारों पर कोरोना का कहर टूट रहा है. हर दूसरा सेलेब कोरोना की चपेट में आ रहा है. छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक के कलाकार कोरोना की चपेट में हैं. हालांकि गनीमत ये रही कि किसी भी सेलेब को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत महसूस नहीं हुई सभी घर में क्वारंटीन रहकर ठीक हो चुके हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)