नई दिल्ली: मुल्क में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने एक बार फिर देश में इमरजेंसी लगाने की वकालत की है. ऋषि ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल के दिनों में उनके कुछ ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना भी हुई है.


बीते रोज़ ऋषि कपूर ने ट्विटर पर लिखा, "आज ये हुआ, कल क्या क्या होना है? इसलिए मैंने कहा था कि हमें मिलिट्री को उतार देना चाहिए. इमरजेंसी."



ऋषि कपूर के इस ट्वीट को निज़ामुद्दीन मरकज़ वाले मामले से जोड़कर देखा जा रहा है. निज़ामुद्दीन इलाके में बने तब्लीगी जमात के मरकज़ में कई लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए थे, जिसके बाद दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारी मेडिकल टीम लेकर यहां पहुंचे और इलाके को बंद करने के बाद टेस्ट के लिए लोगों को ले गए.


ऋषि कपूर ने अपने इस ट्वीट से पहले भी एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने इमरजेंसी लगाने की मांग की थी. 26 मार्च के ट्वीट में उन्होंने लिखा, "मेरे प्यारे भारतीयों. हमें इमरजेंसी का एलान करना ही होगा. देखो, पूरे देश में क्या हो रहा है. टीवी की मानें तो लोग पुलिसकर्मियों और मेडिकल स्टाफ को पीट रहे हैं. स्थिति को नियंत्रित करने का कोई और तरीका नहीं है. हम सभी के लिए सिर्फ यही ठीक होगा. अंदर डर बैठ रहा है.



आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या अब तक 1723 हो गई है, जबकि अब तक 38 लोग इस बीमारी के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि अच्छी खबर ये है कि अब तक 151 लोग इस बीमारी को हराकर ठीक भी हुए हैं.