(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Coronavirus: लॉकडाउन के चलते खाली समय में गिटार बजाना सीख रहीं हैं कैटरीना, देखें वीडियो
कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्हें गिटार बजाते देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर सामने आया यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
नई दिल्लीः कोरोना वायरस लगातार देश में अपने पैर पसार रहा है. भारत सरकार ने कोरोना को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है. वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी करार किया है. बॉलीवुड भी कोरोना की मार झेल रहा है. कई फिल्मी सितारों ने कोरोना से बचाव के लिए खुद को आइसोलेशन में रखा हुआ है. हाल ही में अभिनेत्री कैटरीना कैफ का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में उन्हें गिटार बजाते देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया पर सामने इस वीडियो को कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. हालांकि शेयर किए गए वीडियो में आवाज के बिना ही पोस्ट किया गया है. इसके साथ ही कैटरीना लिखा है कि 'कार्य प्रगति पर है. साउंड भी कुछ दिनों में आ रहा है. उम्मीद तो यही है कि अंकुर तिवारी का सिर नहीं झुकने दूंगी.' इसके साथ ही कैटरीना ने अपने फैंस को कोरोना से अपना बचाव करने के लिए कहा है.
सोशल मीडिया पर सामने आया यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 16 लाख 78 हजार व्यूज मिल चुके हैं. इसी के साथ ही अब तक 4 लाख 57 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है. इससे पहले भी कैटरीना का आइसोलेशन के दौरान अपने घर पर ही योगा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो में उन्होंने योग के माध्यम से खुद को फिट रखने के साथ साथ कोरोना से बचाव करने की बात कही थी.
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच राजधानी दिल्ली और मुंबई में लोगों के चर्च के अंदर आने पर रोक लगा दी गई है. मंदिर प्रशासन ने ये फैसला भीड़ को बढ़ने से रोकने के लिए किया है. केंद्र सरकार और राज्य सरकारें लगातार भीड़ न बढ़ने को लेकर नए-नए दिशा निर्देश जारी कर रही हैं. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. देश में अब कोरोना वायरस के 166 मामले हो गए हैं. इन लोगों में 141 स्वदेशी और 25 विदेशी लोग शामिल हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 45 लोग इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हैं.
भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह का ये Tik Tok रैप हुआ वायरल, मिले हैं लाखों व्यूज़ Coronavirus का खौफ: 31 मार्च के बीच नहीं होगी फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग