नई दिल्लीः मौजूदा समय में कोरोना वायरस ने विश्व के काफी बड़े देशों को अपनी चपेट में ले रखा है. भारत में कोरोना को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया गया है. वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी करार किया है. कोरोना की वजह से अब तक पाकिस्तान में 2 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में ऋषि कपूर ने कोरोनावायरस को लेकर पाकिस्तानी जनता के लिए चिंता जताई है. इसे लेकर उन्होंने ट्वीट करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भी कोरोनावायरस के खिलाफ सख्त कदम उठाने की सलाह दी है.
अभिनेता ऋषि कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि वह पुरे सम्मान के साथ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से आग्रह करते हैं कि उन्हें पाकिस्तान में पर्याप्त सावधानी बरतने की सलाह देनी चाहिए. उन्होंने कहा है कि 'पाकिस्तान के लोग भी हमारे लिए प्रिय हैं, एक समय पर हम दोनों ही एक थे. ऋषि कपूर ने कोरोना को वैश्विक संकट बताते हुए कहा कि 'यहां कोई अहम मायने नहीं रखता है. हम लोग आपसे प्यार करते हैं. इंसानियत जिंदाबाद.' उनके इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर की जमकर तारीफ हो रही है.
बता दें कि दुनियाभर में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 10 हजार से अधिक हो गई है. देश में कोरोना वायरस के पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 195 हो गई है, इसमें 32 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. कोरोना से देश में मौत का आंकड़ा भी बढ़कर चार पर पहुंच गया है. देश में सबसे अधिक संक्रमित लोगों की संख्या महाराष्ट्र में है. यहां 47 लोगों का इलाज चल रहा है.
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश को संबोधित किया था. उन्होंने कहा था कि विश्व संकट के दौर से गुजर रहा है. प्रत्येक भारतवासी का सतर्क रहना बहुत आवश्यक है. पीएम मोदी ने कहा कि इस रविवार, यानि 22 मार्च को, सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक, सभी देशवासियों को, जनता-कर्फ्यू का पालन करना है.
इंटरनेट पर धूम मचा रहा है खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी का ये गाना, मिले हैं इतने मिलियन व्यूज़
ऐश्वर्या राय की हमशक्ल मानसी नाइक मचा रही हैं सोशल मीडिया पर धमाल