Corona Virus: दिल्ली में 31 मार्च तक सिनेमाहॉल बंद, तरण आदर्श बोले- ऐसे हाल में नहीं रिलीज करनी चाहिए फिल्म
Corona virus :दिल्ली स्थित सभी सिनमेघरों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है. ऐसे में सरकार के इस फैसले का असर कल रिलीज होने वाली फिल्मों पर भी पड़ेगा.
![Corona Virus: दिल्ली में 31 मार्च तक सिनेमाहॉल बंद, तरण आदर्श बोले- ऐसे हाल में नहीं रिलीज करनी चाहिए फिल्म Corona virus affected bollywood films, taran adarsh react Corona Virus: दिल्ली में 31 मार्च तक सिनेमाहॉल बंद, तरण आदर्श बोले- ऐसे हाल में नहीं रिलीज करनी चाहिए फिल्म](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/13001034/angrezi-midum.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Corona virus : देश और दुनिया में फैले कोरोना वायरस को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने दिल्ली स्थित सभी सिनमेघरों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है. ऐसे में सरकार के इस फैसले का असर कल रिलीज होने वाली फिल्मों पर भी पड़ेगा. इसी को लेकर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का रिएक्शन सामने आया है.
तरण आर्दश का कहना है कि दिल्ली में सरकार द्वारा लगे इस बैन का असर सिर्फ अंग्रेजी मीडियम पर ही नहीं बल्कि आने वाली सभी फिल्मों पर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली हिंदी फिल्मों के लिए एक बड़ा मार्केट है. ऐसे में इस रीजन में सिनेमाहॉल न खुलने से फिल्मों की कमाई पर यकीनन बड़ा असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का असर सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी देखने को मिलेगा. फिल्म निर्माताओं के लिए ये एक मुश्किल भरा समय है.
तरण आदर्श ने कहा, देश ही नहीं विदेशों में भी फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आ सकती है. दिल्ली सरकार के इस फैसले के बाद फिल्म प्रोड्यूर्स में अपनी फिल्मों को लेकर एक भय पैदा होगा. इतना ही नहीं दिल्ली सरकार के इस फैसले से निर्माता और ज्यादा डर जाएंगे और आने वाले समय में रिलीज होने वाली कई बड़ी फिल्मों पर भी इसका असर दिखाई देगा. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि इस दौरान रिलीज होने वाली फिल्मों को फिलहाल टाल दिया जाना चाहिए. लेकिन अभी निर्माताओं की ओर से आधिकारिक अनाउंसमेंट का इंतजार करना होगा.
क्या है दिल्ली सरकार का फैसला
दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दिल्ली के सभी सिनेमाघरों को 31 मार्च तक रहने का आदेश दिया गया है.मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलान किया कि दिल्ली के सभी सिनेमाहॉल 31 मार्च तक बंद रहेंगे. वे स्कूल और कॉलेज जहां परीक्षाएं नहीं हो रही हैं, वे भी बंद रहेंगे. इसके अलावा जितने भी मॉल हैं उन्हें रोज डिसइंफेक्ट करना होगा. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात के बाद ये बड़ा फैसला लिया गया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)