नई दिल्लीः अभिनेत्री प्रीति जिंटा इन दिनों कोरोना वायरस के फैलने के कारण एहतियातन आइसोलेशन में हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है. प्रीति ने जानकारी साझा करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में उन्हें अपनी मां के सिर की चंपी करते देखा जा सकता है. प्रीति का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
कोरोना वायरस लगातार देश में अपने पैर पसार रहा है. भारत सरकार ने कोरोना को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है. वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी करार किया है. बॉलीवुड भी कोरोना की मार झेल रहा है.
कई फिल्मी सितारों ने कोरोना से बचाव के लिए खुद को आइसोलेशन में रखा हुआ है. वहीं कई हस्तियां सोशल मीडिया के माध्यम से इसके प्रति जागरुक कर रही हैं. हाल ही में प्रीति जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उन्हें अपनी मां के सिर की चंपी करते देखा जा सकता है.
अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने वीडियो शेयर करने के साथ ही बताया कि वह बीते 8 दिनों से आइसोलेशन में हैं. उनका कहना है कि इस दौरान अपने दिमाग को ठंडा रखने की जरूरत है. इसलिए वह अपनी मां के सिर की चंपी कर रही हैं. वह कहती हैं कि घर पर रहने के दौरान हम अपने रिश्तों को और मजबूत कर सकते हैं. उनका कहना है कि समय के साथ कोरोना भी चला जाएगा. इसके साथ ही वह अपने फैंस को सुरक्षित रहने की बात करती दिख रही हैं.
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच राजधानी दिल्ली और मुंबई में लोगों के चर्च के अंदर आने पर रोक लगा दी गई है. मंदिर प्रशासन ने ये फैसला भीड़ को बढ़ने से रोकने के लिए किया है.
केंद्र सरकार और राज्य सरकारें लगातार भीड़ न बढ़ने को लेकर नए-नए दिशा निर्देश जारी कर रही हैं. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
देश में अब कोरोना वायरस के 166 मामले हो गए हैं. इन लोगों में 141 स्वदेशी और 25 विदेशी लोग शामिल हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 45 लोग इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हैं.
यहां पढे़ें
भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह का ये Tik Tok रैप हुआ वायरल, मिले हैं लाखों व्यूज़
Coronavirus का खौफ: 31 मार्च के बीच नहीं होगी फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग